उत्साह के साथ मनाएं नववर्ष - शुभम कुमार 

उत्साह के साथ मनाएं नववर्ष - शुभम कुमार 

शुभम कुमार

राँची- समाजिक कार्यकर्ता शुभम कुमार ने शुक्रवार देर शाम प्रेस बयान जारी कर कहा कि इस बार भारतीय नववर्ष का उत्सव नए उल्लास और नए हर्ष के साथ मनाएं। 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन ही भारतीयों के लिए और हिंदुओं के लिए नववर्ष प्रारंभ होता है। उसी दिन ही के दिन गुड़ी पड़वा, युगादी प्रारंभ होता है। भारतीयों के साथ-साथ विश्व के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा। शुभम ने कहा कि विश्व में अशांति, युद्ध स्थिति और तनाव इन सभी परिस्थितियों से मुक्त होकर समूची मानवता के लिए सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करके एक नए अध्याय का प्रारंभ करेंगे। जबकि चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा के दिन ही संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म हुआ था। हम उनसे प्रेरणा लेकर हिंदू, धर्म, संस्कृति और समाज का संरक्षण करने के लिए पुनः संकल्प लेंगे।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

Online Channel