
चोरी की दो भैस को पुलिस ने किया बरामद
स्वतंत्र प्रभात
मऊ पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के सख्त निर्देश पर वाहन चेकिंग किया जा रहा है,वही बीते बुधवार की देर रात मधुबन थाना क्षेत्र के बवला पुल के पास से पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो मे लदीं चोरी की दो भैंस ले जाते समय बरामद किया।
मिली जानकारी के अनुसार पशु तस्करों ने एक भैंस रामपुर बेलौली थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर खिरिया निवासी सुभाष राजभर पुत्र स्व सोमारी राजभर के यहा से चोरी किये थे व दुसरी भैंस जनपद बलिया के उंभाव थाना क्षेत्र चैनपुर गुलौरा निवासी राज शुभम दुबे के यहा से चोरी कर बिहार ले जाने के फिराक मे थे।
लेकिन जब पशु तस्करों ने वाहन चेकिंग कर रहे पुलिस को देखा तो वही से स्कार्पियो मे लदीं भैंस को छोड़कर भाग निकले। जिसके बाद उपनिरीक्षक विनोद सिंह ने स्कार्पियो मे लदीं चोरी की दोनो भैंसों को अपने हिरासत मे लेकर आये और बरामद स्कार्पियो के आधार पर पशु तस्करों की जांच पड़ताल करने मे जुट गए व पशु तस्करों द्वारा चोरी की गई भैंसो के मालिकों को सूचना देकर गुरुवार की सुबह उन्हें सुपुर्द कर दिया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

01 Jun 2023 20:21:42
अमित शाह ने कहा कि मणिपुर में सुरक्षा की दृष्टि से काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय...
अंतर्राष्ट्रीय

01 Jun 2023 21:17:08
मोदी की गिनती आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जैसे...
Comment List