रूद्रपुर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ शबे बरात व होली का त्योहार

मुस्तैद रहे डीएम व एसपी

रूद्रपुर में शांति पूर्वक संपन्न हुआ शबे बरात व होली का त्योहार


रूद्रपुर, देवरिया। कोतवाली रूद्रपुर सहित देवरिया जनपद में शबे बरात व होली का त्योहार शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। त्योहारों को शांतिपूर्ण व कानून व्यवस्था के साथ संपन्न कराने की जिम्मेदारी संभाल रहे डीएम व एसपी लगातार मुस्तैद रहे। उन्होंने होली के दिन विभिन्न तहसीलों व संवेदनशील थाना क्षेत्रों में पहुंचकर उप जिलाधिकारी व थानाध्यक्ष के साथ बात की व सबको अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। स्थानीय पुलिस के साथ ही पीएसी के जवानों ने थाना क्षेत्रों में अपनी धमक बनाए रखी। रुद्रपुर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस और पीएसी के जवान लोगों पर नजर रखे रहे। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आमजन ने बिना किसी भय के शबे बरात व होली का त्यौहार मनाया। जमकर अबीर गुलाल उड़े, लोगों को रंगों से नहलाया भी गया। होली के दिन शराब की बिक्री बंद होने का कोई असर नहीं पड़ा। शौकीन लोगों ने एक दिन पहले ही शराब और बियर का पर्याप्त स्टाक जमा कर लिया था। गांव में ढोल मजीरे की धुन पर पारंपरिक फगुआ गीत भी गाया गया। कस्बाई व शहरी क्षेत्रों में युवाओं ने होली का त्योहार काफी हर्षोल्लास और उमंग से मनाया। दोपहर बाद लोगों ने एक दूसरे से मुलाकात की व होली की बधाइयां दी।  मंदिरों में जाकर पूजन अर्चन भी किया। रुद्रपुर में डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ उप जिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला,सीओ पंचम लाल तथा कोतवाली प्रभारी उमेश बाजपेई मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel