सड़क किनारे युवक का मिला शव
कटेहरी अंबेडकर नगर।अकबरपुर अयोध्या मार्ग पर अन्नावा बाजार में गुरूवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। सूचना पर पहुंची अहिरौली थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। पति की मौत के सूचना पर पहुंची पत्नी शालनी का रो रो कर बुरा हाल था। चर्चा है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के मेदीपुर निवासी 32 वर्षीय तुलसी राम पुत्र ओरौनी पिकअप चालक था, बुधवार की रात्रि में वह पिकअप वाहन स्वामी के घर खड़ी कर पैदल ही घर के लिए निकला था, जहां अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई। गुरुवार की सुबह उठे बाजार के कुछ लोगों ने उसे सड़क के किनारे औधे मुंह पड़ा देखा तो आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी सूचना पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने उसकी पहचान कर इसकी सूचना मृतक के घर व पुलिस को दी थी मृतक की पत्नी ने अज्ञात वाहन के खिलाफ थाने में तहरीर दी है थाना प्रभारी रितेश पांडेय ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

Comment List