रामनगर नगर पंचायत का वार्ड  धमेडी दो अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

रामनगर नगर पंचायत का वार्ड  धमेडी दो अपनी बदहाली पर बहा रहा आंसू

धमेड़ी दो वार्ड के लोगो का कहना है मेरे वार्ड में पेयजल के लिए पाइप लाइन नहीं लगाई गई आवास नहीं दिए गए सफाई नहीं खानापूर्ति होती है, इंटरलॉकिंग मार्ग पर भरा रहता है नाली तालाब का पानी जो बरसात में लोगों के घरों में भर जाता है

स्वतंत्र प्रभात
 
रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत रामनगर के नाम से जाना जाता है लेकिन जब वार्ड संख्या धमेड़ी 2 को कवरेज किया गया तो वहां के 20 से 25 घरों के लोगों का कहना है कि हमारा वार्ड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। धमेडी दो में गंदगी का साम्राज्य फैला हुआ है। कोई भी सुनवाई नहीं होती मीडिया में खबरें भी लगाई जा चुकी हैं इसके बावजूद भी तमाम लोग आते हैं लेकिन कुछ भी नहीं होता है।
 
वार्ड संख्या धमेड़ी दो के सामने नॉन जेडी का तालाब है जो पूरी तरह से पटने के कागार पर पहुंच गया है। वहां पर इंटरलॉकिंग तालाब के पास लगाई गई है जो बहुत ही नीची जगह पर है जिससे नाली व तालाब का गंदा पानी रोड पर  भर जाता है। वहां के रहने वाले लोगों का कहना है 5 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन हमारे वार्ड में कोई भी कार्य नहीं किया गया। पेयजल की समस्या बनी हुई है गंदगी में रहने के लिए विवश हैं
 
एक सरकारी हैंडपंप लगा हुआ है वह भी खराब है तालाब का पानी जब बारिश होती है तो हमारे घरों में पहुंच जाता है।जिससे कई बीमारियां  फैलने की आसंका बनी रहती है।गंदगी में रहने के लिए हम लोग विवश हैं।कोई भी अधिकारी सुध लेने वाला नहीं है। हमारे वार्ड में आवास भी नहीं दिया गया।कोई सफाई भी नही होती है।पानी की पाइप लाइन नही लगाई गई।हम लोग पानी दूर से लाकर पीते है।पारसनाथ पुत्र राम सजीवन ने बताया पेयजल की समस्या बनी हुई है।नल सही नहीं है गंदगी में रहने को मजबूर हैं तालाब सामने बना हुआ है जो पटने के कगार पर है। इंटरलॉकिंग लगी हुई है लेकिन मार्ग को ऊंचा नहीं किया गया है जिससे पानी भरा रहता है।
 
रामू पुत्र केशव राम ने बताया एक बार एस डीएम हमारे मोहल्ले में आई थी तब जाकर सफाई हुई थी। हम लोग झोपड़ी में रहने को विवश है पात्र होने के बावजूद भी हमको आवास नहीं दिया गया। वहीं पर रहने वाले संजय ने बताया नाली का पानी हमारे घरों में घुस रहा है हमारा मकान भी गिर गया है तंबू तान कर रह रहे हैं फोटो तो खींच गया है लेकिन अभी तक आवास का पैसा नहीं मिला है। फूलमती पत्नी रामू ने बताया 20 वर्षों से यहां पर रह रही हूं कोई भी सुनवाई नहीं होती हम लोग गरीब हैं इसलिए गरीबों की कोई नहीं सुनता है
 
हम अपने बच्चे लेकर जाएं तो कहां जाएं पानी पीने की सबसे बड़ी समस्या है पाइप लाइन भी नहीं लगाई गई है पानी दूर से लाना पड़ता है।छोटे छोटे बच्चे है बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel