अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस 102 में गुजि किलकारी

स्वतंत्र प्रभात 
 
सुरियावां ज्ञानपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सरयीमिश्रानी निवासी किशन द्वारा 102 नंबर एंबुलेंस पर फोन करके बताया कि मेरी पत्नी संगीता देवी को प्रसव पीड़ा से तड़प रही है हमें तत्काल एंबुलेंस की आवश्यकता है फोन रिसीव कर ईयमटी सूरज यादव एवं पायलट विकास कुमार वर्मा द्वारा तत्काल फोन करता के घर सरई मिश्रानी पहुंचकर प्रसव पीड़ा से जूझ रही संगीता देवी को लेकर तत्काल सीएचसी गोपीगंज के लिए रवाना हुए कि रास्ते में ही संगीता देवी द्वारा एंबुलेंस में ही प्रसव शुरू हो गया
 
जिसको तत्काल चालक द्वारा एंबुलेंस को रोककर ईयमटी एवं पायलट के द्वारा सफल प्रसव कराया गया महिला द्वारा बच्चे को जन्म दिया गया जिसे परिवार में खुशी का माहौल बन गया इसके उपरांत जच्चा बच्चा दोनों को सीएचसी गोपीगंज दाखिल कराया गया जहां पर दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया इसके उपरांत जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं

About The Author: Abhishek Desk