विधानसभा के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के संग की बैठक

विधानसभा के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के संग की बैठक

उन्होने समस्त प्रभारी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूर्ण वनोयोग के साथ अध्ययन कर ले।

उरई (जालौन)

 जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधान सभा निर्वाचन-2022 को स्वतन्त्र निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक की गयी।

 उन्होने समस्त प्रभारी अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों को पूर्ण वनोयोग के साथ अध्ययन कर ले। उन्होने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव देखते हुये सभी अधिकारी अग्रमि शर्तरिता बरते। उन्होने निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव को सम्पन्न कराने हेतु सभी प्रकार की अग्रिम तैयारियो को पूर्ण करने हेतु अधिकारियो को निर्देशित किया उन्होने कहा कि अपने कार्यालय के सभी कार्मिको को कोविड सक्रमण से सुरक्षित रहने के लिये दोनो डोज लगवाना सुनिश्चित करे।

विधानसभा के चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के संग की बैठक

उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि शतप्रतिशत मतदान एवं मतदाताआंे संख्या बढ़ाने के लिये स्वीप निरन्तर चलाये जाये उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आर्दश आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। उन्होने व्यय लेखा, प्रशिक्षण, मतपत्र व्यवस्था, निर्वाचन नियत्रण कक्ष, डाक मतपत्र, कोविड प्रवन्धन, यातायात व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रभारी कार्ययोजना तैयार कर कार्य कराया जाये।

उन्होने निर्वाचन को बहुत ही महत्वपूर्ण  बताते हुये कहा कि इसमें कोई भी चूक क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को मतपत्र जारी कराया जाना एवं मतदाता सूची के डाटावेस में उपलब्ध दिव्यांग मतदाताओं एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाताओं का चिन्हाकन करते हुये उनका ई आर ओ नेट पर टैगिंग की कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने संबंधित अधिकारी को वीडियो ग्राफी डिस्टल कैमरा तथा बेवकास्टिंग कार्य सम्पादित करेगे।

 उन्होने कहा कि क्रिटिकल तथा बल्नरेबल पोलिंग स्टेशन का निर्धारण कराना तथा कम्पूनिकेशन प्लान तैयार करना सुनिशित करे इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पूनम निगम, नगर मजिस्ट्रेट वीरेन्द्र कुमार मौर्य, परियोजना निदेशक शिवाकान्त द्विवेदी, उपायुक्त श्रम रोजगार अवधेश कुमार दीक्षित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel