भाजपा सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने की प्रेस वार्ता
कहा कि प्रदेश का विकास आज तक किसी अन्य सरकार में नहीं हुआ ।
स्वतंत्र प्रभात
बिसवां सीतापुर वर्तमान भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प के साथ साढ़े चार साल सफलता पूर्वक पूरे किए हैं सरकार ने लोगो की मूलभूत सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा है समाज के सभी तबके के लोगों का विकास किया है उक्त बातें बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं उन्होंने आगे कहा कि कहा कि प्रदेश का विकास आज तक किसी अन्य सरकार में नहीं हुआ ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश के हर जिले में विकास की गंगा बही है । उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनाते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में करोड़ों की लागत से इंटरलॉकिंग के निर्माण कार्य कराये गए हैं एवं कई किलोमीटर सड़कों का डामरीकरण किया गया है,
लाखों की लागत से संपर्क मार्गों का निर्माण कार्य कराया गया है | जाम की समस्या पर उन्होंने कहा कि जाम से निपटने के लिए बायपास का निर्माण प्रस्तावित है जोकि जल्द ही शुरू कराया जायेगा यह उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है |
इसके आलावा सिधौली क्रोसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा | इस दौरान नागेन्द्र यादव, कौशल मिश्रा, दीपू गुप्ता, अजय गुप्ता, जेपी यादव, बबलू जोशी, अजय अग्रवाल, विशाल अग्रवाल आदि मौजूद रहे |

Comment List