
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने जीता फाइनल मुकाबला
सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ने जीता फाइनल मुकाबला
सहारनपुर।
नोएडा में आयोजित 8 टीमों के टूर्नामेंट को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए जीत लिया है। टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाने के लिए अयान को इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। फाइनल जीतने पर सहारनपुर t एसडीसीए की टीम ने मौलाना आजाद क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।मौलाना आजाद क्लब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर मे 7 विकेट पर 145 रन बनाये।एसडीसीए की ओर से कुनाल त्यागी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2 व आक़िब तथा अयान ने 1-1 विकेट लिया। सहारनपुर की टीम ने 12 ओवर मे ही लक्षय हासिल कर लिया।
शौऐब सिद्दिक़ ने शानदार खेलते हुए 41 बॉल पर ही 120 रन ठोक दिये।इसमे 15 छक्के व 4 चैके शामिल है।अयान ने 14 और प्रिंस ने 14 रन का योगदान करते हुए शानदार जीत दिलाई। टूर्नामेंट में शोएब को बेस्ट बैट्समैन व बेस्ट बॉलर नदीम और अयान को बेस्ट इमर्जिंग प्लेयर का पुरस्कार दिया गया। एसडीसीए की जीत परसहारनपुर क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों अमर गुप्ता,रवि सिंघल,राज कुमार राजू , योगेश गुप्ता,पुण्य गर्ग,अमित सेठी,साजिद उमर,राकेश शर्मा,सैयद मशकूर,सत्यम शर्मा,आमिर कुरैशी,राजीव गोयल टप्पू,रणधीर कपूर,विनय कुमार,सचिन सैनी,अर्जुन ,रवीश राठी,अर्जुन चैहान,तनवीर , शोएब,भावना तोमर,राज शेखर आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List