बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ​​​​​​​

बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ​​​​​​​

इस मौके पर अंजू रानी, तौहीद हसन खा, भूपेंद्र सिंह, सुशील सिंह, उमेश, पंकज, अजय सिंह, सहित अन्य शिक्षक एव शिक्षिकाएं मौजूद रही 


स्वतंत्र प्रभात 

मसौली बाराबंकी  रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली में अंडर 19 एव अंडर 14 की बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 30 माध्यमिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें अंडर 19 में वारसी इंटर कालेज देवा एव अंडर 14 में फतेहचंद जगदीशराय इंटर कालेज सफदरगंज विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता का उदघाटन रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली के प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने प्रतिभागियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को फिट रहने के लिए प्रतिदिन योगा व व्यायाम, दौड़ना एवं खेलकूद करते रहना चाहिए। जिससे शरीर हष्टपुष्ट निरोग बना रहे। 

क्रीड़ा सचिव अनन्त कुमार आस्थाना की देखरेख में 30 कालेजो के बच्चो ने प्रतिभाग किया अंडर 19 बालक वर्ग में वारसी इंटर कालेज देवा विजेता एव रफी मेमोरियल इंटर कालेज मसौली उपविजेता रही वही अंडर 14 की प्रतियोगिता में फतेहचंद जगदीश राय इंटर कालेज सफदरगंज विजेता एव नेशनल इंटर कालेज फतेहपुर उपविजेता रही। क्रीड़ा सचिव अनन्त कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय टीम में विजेता टीमो का आगामी 19 व 20 सितम्बर को जनपद सुल्तानपुर में होने वाली मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel