ताईक्वांडो खिलाड़ियों को दी गयी ब्लैक बेल्ट उपाधि

ताईक्वांडो खिलाड़ियों को दी गयी ब्लैक बेल्ट उपाधि

पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला गोण्डा –स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी सम्मान व प्रमाण पत्र व आई कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अलका पांडे रहे। क्रिसमस

पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

गोण्डा –
स्थानीय सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोंडा में गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा ब्लैक बेल्ट खिलाड़ी सम्मान व प्रमाण पत्र व आई कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय व विशिष्ट अतिथि के तौर पर अलका पांडे रहे।

ताईक्वांडो खिलाड़ियों को दी गयी ब्लैक बेल्ट उपाधि

क्रिसमस सप्ताह के उद्घाटन के तत्पश्चात ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा जनपद के 19 ताइक्वांडो खिलाड़ियों को ब्लैक बेल्ट की उपाधि प्राप्त हुई।

समारोह के आयोजन में पुलिस अधीक्षक ने ब्लैक बेल्ट की उपाधि व ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र के साथ साथ स्वर्ण पदक प्रदान कर बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा उन्होंने समस्त अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में सभी बालक बालिकाओं को आत्मनिर्भर व आत्मरक्षा के प्रति जागरूक रहने की आवश्यकता है। आत्मरक्षा की कलाओं के सीखने से बच्चों में आत्मबल व संस्कार की भावना जागृत होती है।

उन्होंने गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि विगत कई वर्षों से बच्चे गोंडा के राज्य व राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर रहे हैं जो काफी सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय में ऐसे आयोजनों व आत्मरक्षा की ट्रेनिंग पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।तत्पश्चात गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज के देखरेख में बच्चों ने आत्मरक्षा की कलाओं की प्रस्तुति की।

उक्त अवसर पर सेंट जेवियर्स विद्यालय के सचिव सुमित दत्ता प्रधानाचार्य रामागिरी विद्यासागर एससीपीएम के निदेशक अलका पांडे हेडमिस्ट्रेस शकीला खान ताइक्वांडो प्रशिक्षक अरुण चंद नागर ,गौरव उपाध्याय आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संगीता तिवारी व चंद्रमा दत्ता ने किया समापन पर सचिव सुमित बताने आए हुए अतिथियों को पुष्प गमला भेंट कर हरियाली का संदेश दिया उक्त कार्यक्रम में महक गुप्ता, रश्मि सक्सैना ,सोहा , अनुजा सक्सेना, कृष्ण गोपाल ,दिवाकर तिवारी सुनील बहादुर आदि का योगदान सराहनीय रहा ।

इन्हें मिली ब्लैक बेल्ट की उपाधि

ब्लैक बेल्ट प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में राहुल सिंह को ब्लैक बेल्ट सेकंड डन की प्राप्ति हुई वहीं उत्कर्ष सिंह, आदर्श सिंह ,निश्चय अग्रवाल तन्मय श्रीवास्तव, मनीष कुमार दिवाकर, श्रेयांश उपाध्याय ,मानसी पांडे ,रुद्रांश तिवारी, कुंवर कृष्णा सिंह ,यश कुमार कसौधन, विशाल गुप्ता, अंशुमान मिश्रा, अजय कुमार जयसवाल ,अंशु चौधरी ,सनी कुमार उपाध्याय ,विख्यात होलकर ,अभिराज प्रताप सिंह ,सुहानी पाठक को ब्लैक बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel