फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा की शूटिंग गोला क्षेत्र के बिसरा सरयु तट पर हुई सुर

भगवान अहीर के किरदार मे प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन निभा रहे है।


स्वतंत्र प्रभात 
 

शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश गोरखपुर जिले के चौरी चौरा के ऐतिहासिक घटना पर आधारित हिंदी फिल्म 1922 प्रतिकार चौरी चौरा के कुछ दृश्य की शूटिंग गोला क्षेत्र के बिसरा गाँव मे हो रहा है। इस फिल्म मे भगवान अहीर के किरदार मे प्रसिद्ध अभिनेता रवि किशन निभा रहे है।


 1922 मे एक बहुत बड़ी क्रांति हुई थी जिसको चौरी चौरा कांड से जाना जाता है। अब ये कांड नही है ये संग्राम है। इस घटना मे 200 से ज्यादा लोगो को गोलियों से भून दिया गया था। चौरी चौरा पर कभी फिल्म नही बना था। इसलिए ये फिल्म बन रहा है।


 इस फ़िल्म मे पूर्वांचल भी इस देश की आजादी मे बहुत बड़ा योगदान दिया था। इस फिल्म मे गौरव खरे जी चिंतहवा बाबा की भूमिका मे हैं। सरयु तट पर स्थित बिसरा मंदिर पर हो रहा है।


 इस फिल्म मे अपने उरुवा बेलासपूर क्षेत्र का एक लड़का आशीष गहलौत भी है जो क्रांतिकारी अब्दुल्ला के किरदार  मे अहम भूमिका मे है।  रविशंकर द्वारा प्रस्तुत और अभिक् भानु द्वारा निर्देशित फिल्म है डीओपी मनोज गुप्ता है।

About The Author: Swatantra Prabhat