एसटीएफ और सहजनवा पुलिस ने तीस लाख का गांजा पकड़ा चार तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ और सहजनवा पुलिस ने तीस लाख का गांजा पकड़ा चार तस्कर गिरफ्तार

एसटीएफ लखनऊ और सहजनवा पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत कन्टेनर में छुपाकर मुरादाबाद बेचने ले जा रहे चार तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब 30 लाख का गांजा बरामद कर चारो अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेज दिया।


रिपोर्ट/सुदर्शन शूकल

सहजनवा (गोरखपुर)। एसटीएफ लखनऊ और सहजनवा पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत कन्टेनर में छुपाकर मुरादाबाद बेचने ले जा रहे चार तस्कर को गिरफ्तार करते हुए करीब 30 लाख का गांजा बरामद कर चारो अभियुक्तों को न्यायालय से जेल भेज दिया।

मिली जानकारी से मंगलवार को रात में ओ.30 बजे एसटीएफ लखनऊ तथा सहजनवा पुलिस को जानकारी मिली कि आंध्र प्रदेश से मुरादाबाद एक कन्टेनर लाद कर चार तस्कर गांजा ले जा रहे। इसके बाद एसटीएफ और सहजनवा पुलिस की संयुक्त टीम भीटी रावत चौराहे पर खड़ा होकर फोरलेन से गुजर रहे कन्टेनर की तलाशी लेनी शुरू किया। एक कन्टेनर जिसके पीछे प्लास्टिक के ड्रम लदे थे। जब उसे हटाकर देखा गया तो प्लास्टिक के बोरे में करीब 4.69 कुंतल रखा हुआ है। जिसकी कीमत बाजार में करीब 30 लाख बताई जा रही है। कन्टेनर पर सवार चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी पहचान निजामुद्दीन पुत्र बहार हुसेन निवासी मथुरापुर बृजपुरी थाना पडवई जिला रामपुर,रविशान पुत्र मुमन्न निवासी मिलखन शेखपुर थाना मैनाठेर जिला मुरादाबाद,आमिर हुसैन पुत्र मिराजन अली निवासी डोम का पत्थर होजई थाना हुजई आसाम,मिंटू सावर पुत्र असीम सब्बाराव निवासी 28 गुंडिया थाना अंडवा उड़ीसा के रूप में हुई। संयुक्त टीम ने चारों गांजा तस्करों के पास से एक कन्टेनर 25 प्लास्टिक का ड्रम 3 हजार नकद ,दो मोबाइल,दो आधार कार्ड बरामद किया है।

गिरफ्तार करने वालो में उपनिरीक्षक एसटीएफ अतुल चतुर्वेदी,उपनिरीक्षक एसटीएफ प्रदीप सिंह,आरक्षी एसटीएफ अनिल सिंह चंदेल,नीरज पांडेय,अरशद खान,सुशील सिंह,गौरव सिंह,दिलीप यादव, एसआई अवनीश शर्मा,कांस्टेबिल श्री प्रकाश यादव, शिवम वर्मा इंद्रजीत यादव शामिल थे।

रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत Read More रंजिश में सगे भाइयों पर जानलेवा हमला, सिर फोड़ने वाले पांच आरोपी नामजद — सहजनवां में दहशत

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel