अररा नाले पर पुल न बनने से थारू अंचल की 10 हजार आबादी कैद, बरसात में जीवन ठहर जाता

अररा नाले पर पुल न बनने से थारू अंचल की 10 हजार आबादी कैद, बरसात में जीवन ठहर जाता

पचपेड़वा (बलरामपुर)। थारू जनजाति बहुल क्षेत्र में विकास के तमाम दावों के बीच अररा नाले पर मजबूत और स्थायी पुल का न होना आज भी प्रशासनिक उपेक्षा की बड़ी मिसाल बना हुआ है। अररा नाले के इसी मार्ग से ग्राम सोनपुर, भगवान, परसराम रजेहना, सकरा, सकरी सहित दर्जनों गांवों का आवागमन होता है, लेकिन पुल के अभाव में हर बरसात में यह मार्ग पूरी तरह बंद हो जाता है। ग्रामीणों की मांग पर बसपा सरकार के कार्यकाल में ह्यूमपाइप पुल का निर्माण कराया गया था, लेकिन घटिया गुणवत्ता के चलते यह पुल कुछ ही वर्षों में ध्वस्त हो गया। नतीजतन करीब दस हजार की आबादी बरसात के मौसम में अपने ही गांवों में कैद होकर रह जाती है।
 
ग्रामीणों का दर्द सीधे शब्दों में सामने आया। ग्रामीण अजीत कुमार ने आक्रोश जताते हुए कहा,
बरसात आते ही अररा नाला हमारी जिंदगी रोक देता है। मरीज, गर्भवती महिलाएं और बच्चे सब फंस जाते हैं। कई बार जान जोखिम में डालकर नाला पार करना पड़ता है, लेकिन प्रशासन को हमारी परेशानी दिखाई नहीं देती।
 
वहीं ग्रामीण कैलाश ने बताया पुल टूटने के बाद से हर साल यही हाल है। इलाज, बाजार और तहसील पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण राधिका प्रसाद ने कहा, “बरसात में बच्चों का स्कूल जाना बंद हो जाता है। पढ़ाई पूरी तरह प्रभावित होती है ग्रामीण राजू और विकास कुमार का कहना है, किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं। फसल की खरीद-बिक्री और मजदूरी दोनों पर असर पड़ता है। ग्रामीण संतोष कुमार, सर्वेश कुमार और रवि कुमार ने भी एक स्वर में कहा, चुनाव के समय वादे किए जाते हैं, लेकिन चुनाव बीतते ही अररा नाले की समस्या को भुला दिया जाता है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अररा नाले पर शीघ्र पक्का और ऊंचा पुल बनवाया जाए, ताकि बरसात के मौसम में भी आवागमन बाधित न हो।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel