राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार

राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने जिम्मेदारों को लगाई फटकार

बस्ती। उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं को प्रत्येक लाभार्थियों को अवश्य दिया जाय। लाभपरक योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित ना रहें। समीक्षा के दौरान अपर पुलिस अधीक्ष्क ओम प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार, एसएचओ महिला थाना डा. शालिनी सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय, डिप्टी सीएमओ सत्येन्द्र बहादुर सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी वीना सिंह, पिछड़ा कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें। 
 
समीक्षा बैठक के बाद उन्होने जनसुनवाई किया। जनसुनवाई के दौरान कुल 08 आवेदन पत्र यथा-अफसाना बेगम पत्नी अकबर अली,  किरन पत्नी वृजलाल, रामशब्द पुत्री पुष्पावती, रंजना पत्नी राजेश,  कुशलावती पत्नी माता बदल, महिमा देवी पत्नी विवेक त्रिपाठी, संगीता देवी पत्नी राजेन्द्र, तथा सुनील रानी श्रीवास्तव पर सुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को इनके समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई के बाद मा. उपाध्यक्ष ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं 100 शैय्या महिला चिकित्सालय हर्रैया का निरीक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होने देखा कि समुचित साफ-सफाई ना होने व शौचालय गन्दा होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित को कड़ी फटकार लगायी और कहा कि बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाय।
 
उन्होने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि बिना पूर्व स्वीकृति के कोई अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर ना जाये। 100 सैय्या महिला चिकित्सालय के निरीक्षण में उन्होने पाया कि शौचालय गन्दा है व वाशवेसिन पानी से भरा है, इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया और संबंधित को निर्देशित किया कि अस्पताल को साफ-सुथरा रखा जाय। उन्होने पोस्ट डिलिवरी कक्ष का निरीक्षण किया, वहॉ चार महिलाए एडमिट थी, उनसे वार्ता किया और मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गयी। उन्होने ओपीडी रजिस्टर का भी अवलोकन किया और मरीजो की संख्या कम पायी गयी। वहॉ के स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि यहॉ कोई भी स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती नही है। उन्होने सीएमओ से फोन पर वार्ता करते हुए निर्देश दिया कि तत्काल स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती किया जाय।
 
 

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel