घायल अनमोल का हाल जानने मेडिकल कॉलेज पहुंचे मुख्यमंत्री
चिकित्सकों को दिया निर्देश
रूद्रपुर, देवरिया। पूर्वांचल में चर्चा का विषय बने फतेहपुर कांड में गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय अनमोल का हाल जानने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर पहुंचे। वहां उन्होंने चिकित्सकों से अनमोल के इलाज के विषय में विस्तृत बात की और चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अबोध बालक के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अनमोल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। विदित हो कि 2 अक्टूबर को देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत फतेहपुर गांव में जमीनी विवाद में एक परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। जबकि परिवार का छठां सदस्य 8 वर्षीय अनमोल घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। सिर पर खून सवार आताताई अनमोल को मरा हुआ समझकर छोड़ गए थे। पुलिस ने अनमोल को इलाज के लिए पहले जिला अस्पताल भिजवाया। वहां से गंभीर अवस्था में उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List