
प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक पर दो युवकों ने किया पथराव
अलीगढ़,। थाना जवां के प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर की प्रभारी प्रधानाध्यापक कल्पना चौहान की कार पर रविवार दोपहर बाइक सवार दो युवकों ने अचानक पथराव कर दिया। जिससे कार के शीशे टूट गए। कार अनियंत्रित होकर रजबहा की पटरी से जा टकराई। इस घटना पर प्रधानाध्यापक ने गोधा थाने में तहरीर दी है।
आपको बता दें कि कल्पना चौहान क्वार्सी क्षेत्र में रहती हैं। रविवार को स्कूल में स्वच्छांजलि कार्यक्रम का समापन होने के बाद वह अपनी कार से घर लौट रही थीं। दोपहर करीब 12 बजे छतारी -गोधा मार्ग पर रजबहा के पास बाइक सवार दो युवक खड़े मिले। जिन्होंने शिक्षिका की कार को रुकवाना चाहा। उनकी इरादे भांप शिक्षिका ने कार नहीं रोकी। युवकों ने कार पर पथराव कर दिया। कार अनियंत्रित होकर रजबहा की पटरी से टकरा गई।
ब्रेक नहीं लगते तो रजबहा में गिर सकती थी। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। थानाध्यक्ष सरिता देवी ने बताया कि जांच की जा रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि इस घटना से गांव-देहात के स्कूलों में कार्यरत शिक्षिकाओं के अंदर असुरक्षा की भावना पैदा होगी। पुलिस-प्रशासन दोषियों का पता लगाकर सख्त कार्रवाई करे।
About The Author
Related Posts

Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Comment List