सदर भट्टी में अग्निकांड से शाम तक जूझ रहे अग्निशमन कर्मी
On
आगरा। शनिवार को मंटोला में सदर भट्टी चौराहे पर आज की सुबह 11 बजे चार दुकानों में लगी भीषण आग को सायं साढ़े चार बजे तक बुझाने के प्रयास जारी थे मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आगको काबू करने की कोशिश में जुटी आग के चलते सदरभट्टी चौराहे से धाकरान जाने वाले रोड पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।
इन दुकानों में सोल शू मैटीरियल और केमिकल रखा होने से आग ने विकराल रूप ले लिया इससे आस पास की दुकानों में व्यापाारियों के बीच अफरा तफरी मच गई कुछ ही देर में आग की 25 फुट ऊंची तक लपटें उठने लगीं पांच किलो मीटर दूर से भी धुंआ दिख रहा था सदरभट्टी बाजार में आग के बाद भगदड़ मच गई फैक्ट्री के आस-पास के 25 मकानों के लोग परिवार समेत घर छोड़कर भाग गए।
शहर के व्यस्त सदर भट्टी से धाकरान रोड पर शू मैटीरियल की करीब दस दुकानें हैं। सुबह 11 बजे शू मैटीरियल की दुकान का शटर खोलते ही अंदर से लपटें निकलने लगी बताते हैं दुकान के अंदर पहले से आग सुलग रही थी शटर उठाते ही आग ने विकराल रूप ले लिया लपटों ने बराबर में बनी सुनील ट्रेडर्स की केमिकल और रमेश हिंदुजा की सोल की दुकान को भी चपेट में ले लिया।
कुछ देर बाद चौथी दुकान के भी चपेट में आ जाने की जानकारी मिली विकराल लपटों से बाजार में अफरातफरी मच गई लोग अपने स्तर से आग को काबू करने के प्रयासमेंजुटगए गली में स्थित दुकानों के लोग बाहर निकल आए। धाकरान चौराहे से सदर भट्टी की ओर आने वाले यातायात रोक दिया गया मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है।
जिस जगह आग लगी है उसके पास में एक गैस का गोदाम भी है। ऐसे में लोगों को डर सता रहा है कि अगर आग वहां तक पहुंच गई तो बड़ा हादसा हो सकता है।क्षेत्रीय निवासी वरिष्ठ पत्रकार समीर कुरैशी ने बताया कि शाम साढ़े चार बजे तक आग पर करीब पचास प्रतिशत काबू पाया जा सका था अग्निशमन कर्मी आग बुझाने के प्रयासों में निरंतर जुटे हुए हैं।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
21 Jun 2025 17:39:06
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भी मध्य प्रदेश के इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसी वारदात हुई है. राजा...
अंतर्राष्ट्रीय
21 Jun 2025 18:04:27
स्वतंत्र प्रभात बलरामपुर- विकास खण्ड पचपेड़वा अंतर्गत 21 जून 2025 परम पूज्य डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार जी की पुण्यतिथि...
Online Channel
खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List