अखिल विराट कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दंगल का किया शुभारंभ

नेपाल,दिल्ली,गोरखपुर,अयोध्या,बिहार,वाराणसी सहित मीरजापुर के कई पहलवानों ने कुश्ती में दिखाया दमखम

अखिल विराट कुश्ती दंगल में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर दंगल का किया शुभारंभ

स्वतंत्र प्रभात 
 
 
मीरजापुर।नगर के घोड़े शहीद स्थित महावीर पार्क में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व. कोमल पहलवान के याद में अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।इस दंगल में नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने मुख्यातिथि के
 
 
रूप में शिरकत कर फिता काट कर विराट दंगल का शुभारंभ किया।इस मौके पर नपाध्यक्ष को मोमेन्टो और अंगवस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया।हर साल होने वाले इस दंगल में नेपाल दिल्ली,गोरखपुर,बिहार,वाराणसी सहित मीरजापुर के कई पहलवानों ने
 
 
प्रतिभाग किया।नेपाल से बसंत थापा,राणा पहलवान,गोरखपुर से अशोक,वाराणसी से नेहरू वही मीरजापुर से कई पहलवानों ने भाग लेकर अपना दमखम दिखया।इस मौके पर नपाध्यक्ष ने वहां उपस्थित दर्शकों और कुश्ती के पहलवानों को
 
 
सम्बोधित करते हुये कहा कि कुश्ती मिर्ज़ापुर का पारंपरिक खेल है और मिर्ज़ापुर में कई स्थानों पर दंगल का आयोजन किया जाता है।इस महावीर पार्क में स्व.कोमल पहलवान की याद  में यह दंगल का आयोजन किया जाता रहा है।
 
 
हर साल इसी पार्क में होने वाले दंगल को देखने के लिये दूर-दराज इलाके से लोग आते है।पिछले साल पार्क के सुंदरीकरण के लिए हमने धन जारी किया था और सत्तर प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है,बचे हुये कार्य को भी जल्द ही कराने का निर्देश दिया गया है।
 
 
दावे के साथ कह सकता हूँ अगली कुश्ती का आयोजन निश्चित ही एक भव्य पार्क में होगी।खेलो इंडिया के अन्तर्गत देश विभिन्न शहरों से खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने का कार्य चल रहा है।ओलंपिक एवं कॉमनवेल्थ गेमों में भी भारत के पहलवानों ने
 
 
मेडल जीतकर देश का सर ऊंचा किया है और हमे पूर्ण विश्वास है कि हमारे जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी निश्चित ही जिले का नाम रोशन करेंगे।इस मौके पर दंगल के संयोजक लवकुश पहलवान,मनोज पहलवान,ओमप्रकाश पाण्डेय,मनोज राठौर,बच्चा सोनकर,गुलाब सोनकर,प्रकाश पहलवान आदि मौजूद रहे है।
 
Tags:  

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel