महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से किया चर्चा

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से किया चर्चा

महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से किया चर्चा

 


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।

भाजपा अनुसूचित मोर्चा ने सोमवार को महात्मा ज्योतिबा फुले दिवस पर सामाजिक न्याय पखवारा के अंतर्गत जनपद की प्रत्येक मण्डल के एक एक अनुसूचित जाति बाहुल्य प्राथमिक विद्यालयों में महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण, फल, स्टेशनरी वितरण कार्य के साथ ही महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले के जीवन प्रसंग तथा उनकी उपलब्धियों के बारे में बच्चों को जानकारी का कार्यक्रम चलाया।

 भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में कार्यकर्ताओं के साथ चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्षों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि महात्मा जी का जीवन हमेशा संघर्षों से भरा रहा है।उन्होंने समाज में शिक्षा का अलख जगाकर उनको जागरूक करने का अथक प्रयास किया।

 सामाजिक न्याय पखवारा के अंतर्गत कटेहरी मण्डल के प्राथमिक विद्यालय लोकापुर में महात्मा ज्योतिबा फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं फल और स्टेशनरी वितरण के बाद भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डाक्टर विनोद कुमार ने कहा कि भाजपा की सरकार ने सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की अच्छी शिक्षा के लिए स्कूलों में कई प्रकार की सुविधाओं को दिया है।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसूचित जातियों की उत्थान के लिए अच्छी सोच का ही परिणाम है कि पूर्वदशम के विद्यार्थियों को विगत वर्षों में 16 लाख 22 हजार 151 छात्र छात्राओं को 391.75 और दशमोत्तर के 39 लाख 33हजार 168 छात्र छात्राओं को 5309 करोड़ रूपए की छात्रवृत्ति वितरित किया। पूर्व जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने टांडा विधान सभा क्षेत्र के रसूलपुर हरिजन के प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को स्टेशनरी का सामान वितरित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति/जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत दर्ज मामलों के त्वरित निवारण के लिए 25 नई कोर्ट गठित उन्हें सामाजिक न्याय दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

 महात्मा ज्योतिबा फुले दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक/ जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव ने बताया कि जनपद की सभी 23 मंडलों के एक एक अनुसूचित जाति छात्र बाहुल्य प्राथमिक विद्यालयों में ज्योतिबा फुले दिवस अनुसूचित मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर मिथिलेश त्रिपाठी द्वारा नियुक्त किए गए वर्तमान/पूर्व जन प्रतिनिधियों और भाजपा नेताओं की देख रेख में मनाया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel