
हैदरगढ़ में फिर से खिला कमल दिनेश रावत की हुई जीत
हैदरगढ़ में फिर से खिला कमल दिनेश रावत की हुई जीत
हैदरगढ बाराबंकी -
विधानसभा हैदरगढ से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्यासी दिनेश रावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्यासी राम मगन रावत 24 हजार मतो से परास्त कर चुनावी जीत हासिल की
इस चुनाव के दौरान जहाँ हजार भाजपा प्रत्यासी करीब 116619 मत तो सपा प्रत्यासी राम मगन रावत को 90950 को मत मिले भाजपा प्रत्यासी दिनेश रावत ने 24 हजार मतो से सपा प्रत्यासी राममगन रावत को परास्त कर जीत हासिल की जैसे ही इसकी खबर समर्थको को हुई खुशी का ठिकाना न रहा की चुनाव जीतने के बाद समर्थको मे खुशी की लहर दौड पड़ी जगह जगह लोगो ने एक दूसरे को मिठाई बाटकर खुशी का इजहार व्यक्त किया
वही इसी क्रम मे मण्डल सुबेहा के पूरे विशेनन चौराहे पर खुले शिवा क्लीनिक पर डॉक्टर अरविंद द्वारा जीत की खुशी मे मिठाई बाटकर खुशी व्यक्त किया तो कस्बा हैदरगढ के मुख्य चौराहे पर बुलडोजर पर सवार होकर ढोल नगाड़ा के साथ जश्न मनाया । तो वही चुनावी हार के बाद सपा कार्यकर्ताओ मे मायूसी देखने को मिली ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
भारत
खबरें
शिक्षा

Comment List