शिवबाबा में बसपा प्रत्याशियों के प्रचार में ऊर्जा भरेंगी मायावती
शिवबाबा में बसपा प्रत्याशियों के प्रचार में ऊर्जा भरेंगी मायावती
स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। चुनावी महापर्व की तैयारी में जहाँ प्रशासन के पसीने छूट रहा है वहीं आने वाले शनिवार को बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जिले की पांचों विधानसभा के बसपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में ऊर्जा भरने के लिए शिवबाबा मैदान में चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगी। बहन जी के आगमन पूर्व शिवबाबा मैदान में तैयारी जोरशोर से चल रही है।चुनावी जनसभा की तैयारी में बसपा जिला अध्यक्ष व अन्य नेताओं सहित बीएसपी के प्रत्याशियों के समर्थक लगे हुए हैं। जनसभा स्थल की स्थिति का जायजा लेने के लिए पहुचे पीडब्ल्यूडी के अधिकारी/ इंजीनियरों ने साफ सफाई संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए।
बसपा के जिलाध्यक्ष अजय गौतम ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का कार्यक्रम जिले की पांचों विधान सभा सीट के प्रत्याशियों कटेहरी से प्रतीक पाण्डेय, अकबरपुर से चंद्रप्रकाश वर्मा, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह, टाण्डा से सबाना खातून एव आलापुर से केशरा देवी गौतम के चुनाव प्रचार हेतु आने वाले शनिवार को शिवबाबा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी संगठन द्वारा आयोजित उक्त जनसभा जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति के आधार पर आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Comment List