किसानों पर आंसू गैस के गोले वाटर कैनन बरसाने वाले कुर्सी छोड़ दें – दीपक सिंह

किसानों पर आंसू गैस के गोले वाटर कैनन बरसाने वाले कुर्सी छोड़ दें – दीपक सिंह स्वतंत्र प्रभात अम्बेडकर नगर। 53 दिनों से देश के अन्नदाता किसान भीषण ठंड और बारिश में दिल्ली की सरहद और पूरे देश भर में सड़क पर काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठा

किसानों पर आंसू गैस के गोले वाटर कैनन बरसाने वाले कुर्सी छोड़ दें – दीपक सिंह

स्वतंत्र प्रभात
अम्बेडकर नगर। 53 दिनों से देश के अन्नदाता किसान भीषण ठंड और बारिश में दिल्ली की सरहद और पूरे देश भर में सड़क पर काले कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन पर बैठा हुआ है लेकिन घमंड में चूर अंधी बहरी बड़बोली भाजपा सरकार ने अपना जमीर पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रख दिया है।

एमएलसी दीपक सिंह नेता विधान परिषद कांग्रेस जनपद में संगठन सृजन अभियान को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को राहत देने के बजाय सड़क पर बोल्डर बिछाये,वाटर कैनन बरसाये और आंसू गैस के गोले दागे,ऐसी किसान विरोधी सरकार को कुर्सी पर रहने का हक नहीं कुर्सी छोड़े।
कांग्रेस नेता विधान परिषद दीपक सिंह एमएलसी आज संगठन सृजन अभियान को गति देने के लिए एक दिवसीय दौरे पर जनपद पहुंचे, जनपद सीमा पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेंद्र के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया। जिला कार्यालय पर उप्र कांग्रेस सचिव जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

नेता विधान परिषद दीपक सिंह ने इल्तिफातगंज में पूर्वांचल के गाँधी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जयराम वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर न्याय पंचायत भड़सारी और यादवपुर में संगठन सृजन बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस का हर कदम किसानों मजदूरों और गरीबों के साथ है। सभी वर्ग को साथ लेकर चलने वाली केवलं कांग्रेस है। किसान विरोधी भाजपा को सबक सिखाना है कांग्रेस की सरकार बनायें। उप्र कांग्रेस सचिव

 

अम्बेडकरनगर जनपद प्रभारी प्रदीप कोरी जी ने कहा
भाजपा की हालत तालाब की कुंईंया जैसी है जिसका पानी सूखने को है सड़न पैदा हो चुकी है और उखाड़ फेंकने की जरूरत है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बबलू” ने बताया आज जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा “जितेन्द्र” की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एम एल सी नेता विधान परिषद माननीय दीपक सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जनपद प्रभारी अम्बेडकरनगर प्रदीप कोरी जी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा किसान मोर्चा के भीटी मंडल अध्यक्ष राजित राम वर्मा, जैतपुर निधियहवा के प्रधान सालिगराम कन्नौजिया समेत

 

किसान यूनियन के रामसूरत विश्वकर्मा, श्रीनिवास पाण्डेय, निरंकार पाण्डेय, पवन कुमार सिंह, कुलदीप कुमार “विनोद”, बैजनाथ, अर्जुन प्रसाद, मनीराम वर्मा, सतीराम, रामनारायण, राम आनंद आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी, सुखीलाल वर्मा, नगर अध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य बद्री नारायण शुक्ला, रवीश शुक्ला, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, जिला महासचिव अफरोज आलम वेग, राजपत पटेल, कुलदीप उपाध्याय, रधुनाथ पटेल, रामजी वर्मा, रामकृपाल धावक, सुनील गौड़ दयाराम निषाद, हरिराम बौद्ध, अनस आलम वेग मूसा सिद्दीकी समेत सैकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat