
जीआईसी मैदान में आज से परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ
कैप्टन विक्रम बत्रा के कप्तान पीयूष गुप्ता ने 108 तूफानी पारी की बदौलत एक ओवर पहले ही मैच जीत लिया
बाँदा जीआईसी मैदान में आज से परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। उद्घाटन मैच में कैप्टन विक्रम बत्रा जीत हासिल की,सैतान सिंह शूटर व कैप्टन विक्रम बत्रा के बीच खेला गया जिसमें सैतान सिंह शूटर के कप्तान धनंजय कंवरिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 153 रनों का लक्ष्य रखा,
कैप्टन विक्रम बत्रा के कप्तान पीयूष गुप्ता ने 108 तूफानी पारी की बदौलत एक ओवर पहले ही मैच जीत लिया जीआईसी मैदान में आज से परमवीर सुपर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ।, आज का दूसरा मैच सोमनाथ शर्मा व कैप्टन मनोज कुमार वारियर्स के बीच खेला गया जिसमें सोमनाथ शर्मा ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 168 रन बनाए जिसमें बल्लेबाज शांतनु चौहान 79 ने बनाएं। लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोज कुमार वारियर्स के ओपनर बल्लेबाज मोहित सिंह और आशुतोष गौतम ने तेज़ पारी की शुरुआत करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई, मोहित 39/आशुतोष 34।
इस दौरान संयोजक सादिक अली जीतेंद्र शुक्ला ,पुष्कर द्विवेदी,ललित प्रताप,रवी प्रकाश धुरिया ,दीपांक मेहरा ,पुष्कर द्विवेदी ,अबरार फारुकी,प्रंसात , वैभव,अजय कुमार, ,अर्पित कबीर सौरभ,अमन,सुप्रीत सोम त्रिवेदी,शुभम, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, एम्पायर प्रवीण चौहान, अजयपाल,समशूल हसन सैकड़ों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel
खबरें
शिक्षा

Comment List