खेल से होता है स्वस्थ मन व शरीर का विकास-शाहिद लारी

खेल से होता है स्वस्थ मन व शरीर का विकास-शाहिद लारी

स्वस्थ मन व शरीर का विकास, खेल को प्रोत्साहन देने के लिए वो हमेशा युवाओं के साथ हैं


कुशीनगर,उप्र।
पडरौना शहर के वीर अब्दुल हमीद नगर में हरिहरपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बतौर मुख्य अतिथी समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहिद लारी ने विजेता टीम को शील्ड प्रदान कर खोलड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि खेल से होता है स्वस्थ मन व शरीर का विकास, खेल को प्रोत्साहन देने के लिए वो हमेशा युवाओं के साथ हैं। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन के लिए हरिहरपुर क्रिकेट क्लब से सभी सदस्य बधाई के पात्र है।

टूर्नामेंट में प्रमुख रूप से डॉ आफताब अंसारी साहब, छात्रनेता मुहम्मद सैफ अली, जुबेर अंसारी, शिबू खान, फैयाज उल हक, सुहेल अंसारी, वसीम खान, मोहरम अंसारी, अशरफुल हाशमी, जियाउर रहमान, असर शमीम, नन्हे खान, राजू खान भी मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Online Channel