देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय में खिलाड़ी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन


 स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकरनगर।राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन हेतु देश के खिलाड़ियों द्वारा टोक्यो ओलंपिक में राष्ट्र का परचम लहराए जाने के उपलक्ष में प्रतिभावान खिलाड़ी सम्मान समारोह का आयोजन कटेहरी स्थित देव इंद्रावती महिला महाविद्यालय के सभागार में किया गया,  कार्यक्रम में राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को ट्रैकसूट स्पोर्ट किट मेडल देकर सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन द्वारा भारत माता और मेजर ध्यान चंद के चित्र पर माल्यार्पण के बाद खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया, इस अवसर पर डीएम ने संबोधित करते हुए कहा खेल हमारे राष्ट्र की धरोहर है हमारे स्वास्थ्य के लिए हमारी प्रगति के लिए हमारे विकास के लिए खेल अत्यंत आवश्यक है, सिलसिलेवार खेल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा की खेल ही वह विधा है जो बालक का सर्वांगीण विकास कर सकती है, उन्होंने खेल की बारीकियां समझाते हुए  सभी को खेल से जुड़ने का आह्वान किया, कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस अधीक्षक  आलोक प्रियदर्शी ने कहा खेल के बिना व्यक्ति का जीवन अधूरा है खेल से व्यक्ति के जीवन में निखार आता है यह सबके लिए अति आवश्यक है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे  अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल के लिए सब को आगे आना चाहिए मौजूदा समय में हमारी सरकारें खेल के प्रति समर्पित है और खेल को बढ़ावा दे रही हैं खिलाड़ियों के लिए समय बहुत ही अच्छा है, संघ के संरक्षक अश्विनी मिश्र ने खेल कार्यक्रम पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए ऐसे कार्यक्रमों से खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन होता है और आज खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की महती आवश्यकता है।

ओलंपिक संघ के जिला सचिव डॉक्टर हनुमान सिंह ने कहा कि खेल दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ द्वारा जनपद में यह कार्यक्रम करने की रणनीति बनाई गई  खिलाड़ियों को सम्मानित करके बहुत ही गर्व का अनुभव हो रहा है ओलंपिक संघ जिला ओलंपिक संघ खिलाड़ियों के विकास के लिए कृत संकल्पित है किसी भी खिलाड़ी को किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो निसंकोच हमसे संपर्क कर सकता है हर संभव खिलाड़ी की मदद की जाएगी, उद्देश्य है कि हमारे जनपद का खिलाड़ी प्रदेश देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करें और जिले के गौरव को बढ़ाएं कार्यक्रम में मौजूद जिला खेल अधिकारी. आशुतोष अग्निहोत्री ने कहा की खेल मानव जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और राष्ट्रीय खेल दिवस पर दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई देता हूं और ऐसे कार्यक्रम करने पर आयोजकों को तहे दिल से साधुवाद देता हूं ऐसे कार्यक्रम खिलाड़ियों का मनोबल काफी ऊंचा करते हैं कार्यक्रम में मौजूद वालीबाल संघ के अध्यक्ष अनिल सिंह जिला सचिव अखंड प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया इस अवसर पर तमाम खिलाड़ी खेल प्रेमी मौजूद रहे इस दौरान कुछ खेल प्रेमियों को  भी शाल और  मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

Tags:

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट नेतन्याहू से मुलाकात के बाद जयशंकर का कड़ा संदेश, आतंकवाद पर भारत–इज़राइल एकजुट
International Desk  यरूशलम। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने इज़राइल की आधिकारिक यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू...

Online Channel