खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित ।
एथलेटिक्स बालीबाल कबड्डïी कुश्ती व भारत्तोलन की पुरूष महिला की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
स्वतंत्र प्रभात
उमेश दुबे रिपोर्टर
ज्ञानपुर भदोही । युवा कल्याण एवं प्राविद विभाग द्वारा आयोजित खण्ड स्तरीय खुली ग्रामीण पुरूष महिला की खेलकूद प्रतियोगिता आज चकमनधाता पर सम्पन्न हुआ। जिसमें एथलेटिक्स बालीबाल कबड्डïी कुश्ती व भारत्तोलन की पुरूष महिला की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का उद्घाटन ज्ञानपुर प्रमुख पति अखिलेश्वर प्रताप सिंह द्वारा ८०० मीटर रेस को हरी झण्डी दिखाकर किया। श्री सिंह ने खिलाडियो को प्रोत्साहित किया और क्षेत्र में खिलाडियो के लिए आधुनिक उपकरण तथा अवसंरचना के विकास की बात कही।
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय युवक समिति के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी औराई काशीनाथ, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी ज्ञानपुर आशीष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय युवक समिति के
अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह द्वारा खिलाडियो को पुरस्कृत किया गया तथा प्रमाण पत्र बांटा। कार्यक्रम का संचालन रविश यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा सुभाष यादव, राजाराम पाल, जीतनारायण, श्यामबिहारी मौर्य, लेखराज सहित अनेक लोग रहे।

Comment List