Haryana: हरियाणा के सिरसा में पूर्व सरपंच के भाई पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया; दो हमलावर फरार

Haryana: हरियाणा के सिरसा में पूर्व सरपंच के भाई पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया; दो हमलावर फरार

Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में देर रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैंरावाली में पूर्व सरपंच के भाई पर गोली चलाई गई, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, गांव कैंरावाली के पूर्व सरपंच रमेश कुमार के भाई सुरेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात करीब साढ़े 12 बजे तीन युवक ब्लैक रंग की स्कॉर्पियो में सवार होकर उनके घर पहुंचे। गाड़ी आने और दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य जाग गए। सुरेश कुमार के दरवाजा खोलते ही आदमपुर निवासी राजकुमार ने उनसे गांव माखोसरानी का रास्ता पूछा।

बातचीत के दौरान चली गोली
शिकायत के मुताबिक, बातचीत के दौरान अचानक राजकुमार ने पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली सुरेश कुमार को नहीं लगी और वह सुरक्षित बच गए। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग बाहर आ गए, जिससे आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई।

एक आरोपी दबोचा गया, दो फरार
शोर मचने पर दो आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए और अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़ गए। परिजनों ने राजकुमार को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।

New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे  Read More New Highway: हरियाणा में जमीनों के रेट छुएंगे आसमान, बनेंगे ये 3 नए हाईवे

घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने घायल आरोपी राजकुमार को चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सिरसा रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर

पुरानी रंजिश की आशंका
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है, जिसके चलते यह वारदात हुई। फिलहाल एक पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। घायल सुरेश कुमार के बयान दर्ज होने के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव Read More Haryana: हरियाणा बीजेपी को दो दिन में मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष, सोमवार को होगा चुनाव

चौपटा पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हमले के पीछे की वजह के साथ-साथ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

About The Author

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह ट्रंप प्रशासन ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम किया स्थगित, ब्राउन यूनिवर्सिटी गोलीबारी से जुड़ा मामला बना वजह
International Desk वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को विविधता आप्रवासी वीजा यानी ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को...

Online Channel