Haryana: हरियाणा के सिरसा में पूर्व सरपंच के भाई पर फायरिंग, एक आरोपी पकड़ा गया; दो हमलावर फरार
Haryana News: हरियाणा के सिरसा जिले में देर रात फायरिंग की सनसनीखेज घटना सामने आई है। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव कैंरावाली में पूर्व सरपंच के भाई पर गोली चलाई गई, हालांकि वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने एक आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसके दो साथी स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर फरार हो गए।
बातचीत के दौरान चली गोली
शिकायत के मुताबिक, बातचीत के दौरान अचानक राजकुमार ने पिस्तौल निकालकर फायर कर दिया। सौभाग्य से गोली सुरेश कुमार को नहीं लगी और वह सुरक्षित बच गए। गोली की आवाज सुनते ही घर के अन्य सदस्य और आसपास के लोग बाहर आ गए, जिससे आरोपियों में अफरा-तफरी मच गई।
एक आरोपी दबोचा गया, दो फरार
शोर मचने पर दो आरोपी मौके से पैदल ही फरार हो गए और अपनी स्कॉर्पियो वहीं छोड़ गए। परिजनों ने राजकुमार को पकड़ लिया और गुस्से में उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। सूचना मिलने पर चौपटा पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया।
घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने घायल आरोपी राजकुमार को चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे सिरसा रेफर कर दिया गया है। वहीं, पुलिस ने मौके से स्कॉर्पियो गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।
Read More Haryana: हरियाणा में अब ऑटोमेटिक बनेगी बुढ़ापा पेंशन, सरकारी कार्यालयों के नहीं काटने पड़ेंगे चक्करपुरानी रंजिश की आशंका
सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश हो सकती है, जिसके चलते यह वारदात हुई। फिलहाल एक पक्ष की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। घायल सुरेश कुमार के बयान दर्ज होने के बाद मामले की पूरी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।
चौपटा पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और हमले के पीछे की वजह के साथ-साथ आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।


Comment List