लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीएसपी ने मतदान केंद्रों का लिया जायजा

सुपौल :
 
जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में आगामी लोकसभा आम चुनाव के मद्देनजर अनुमंडल प्रशासन शंभू नाथ एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं है. इसे लेकर अनुमंडल क्षेत्र में दोनों अधिकारी लगातार भ्रमण कर लोगों को भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. वहीं मतदाताओं की सुरक्षा को लेकर भी उन्हें आश्वस्त कर रहे है.
 
शनिवार को डीएसपी विपिन कुमार दल बल के साथ कोरियापट्टी व छातापुर के कई मतदान केंद्र‌ सहित बलों के रुकने के लिए विभिन्न स्कूलों में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया. साथ में जदिया थाना प्रभारी राजीव कुमार भी मौजूद थे,इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के क्रम में वहां मौजूद आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली, साथी जो कमियां मिलीं उन्हें समय रहते दूर करने का निर्देश दिया, निरीक्षण के दौरान डीएसपी ने लोगों से बात कर चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अपराधिक घटना की जानकारी प्रशासन को देने के लिए कहा. डीएसपी विपिन कुमार ने कहा कि जिन स्थानों पर लोकसभा का मतदान होना है और जिन एरिया को संवेदनशील और अति संवेदनशील माना गया है,
 
उन जगहों पर विशेष निगरानी रखने के लिए टीम को लगाया गया है. पुलिस वर्दी के साथ ही सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं. वहीं, सिविल पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स और पीएसी के जवान को इन कामों में लगाया गया है. किसी भी हाल में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. हमारा मुख्य उद्देश्य है कि जनता में सुरक्षा का एक मैसेज दिया जाए. ताकि मतदान शांतिपूर्वक भयमुक्त वातावरण हो सके आपको बता दे की सुपौल में आगामी 7 मई को मतदान होनी है लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक तैयारियां पूरे जोड़ों पर है,

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel