लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, समुदाय से ऊपर उठकर करें मतदान

मतदाता जागरूकता पर विविध कार्यक्रम आयोजित 

लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, क्षेत्र, समुदाय से ऊपर उठकर करें मतदान

देवरिया 8 मई।
 
सलेमपुर नगर के जी एम एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमे विद्यालय के आठवीं से बारहवीं के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चो ने मतदाता जागरूकता पर अत्याकर्षक रंगोली, बहुत सुंदर मेहंदी, विचारपरक निबंध, अनेकों प्रकार के मनमोहक स्लोगन एवं पेंटिंग प्रस्तुत किए।
 
उपजिलाधिकारी सलेमपुर गिरीश झाँ ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित सभी छात्र छात्राओं, अध्यापक एवं अध्यापिकाओं को मतदाता के प्रभाव एवं राष्ट्र में मतों का महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत करते हुए निष्पक्ष एवं जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय आदि से ऊपर उठकर मतदान करने की शपथ दिलाई। 
 
 तहसीलदार अलका सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी आर पी राम,नायब तहसीलदार गोपाल जी व स्वीप नोडल चंदन गुप्ता ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी, मुन्ना चौहान, निधि द्विवेदी, दिलीप सिंह, श्वेता राज, धर्मेंद्र मिश्र, ज्ञानेंद्र मिश्र, पी एच मिश्र, राकेश मिश्र आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत अध्यापक डॉ. त्रिपुरारी मिश्र ने किया।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel