कानपुर में अखिलेश और राहुल की संयुक्त जनसभा आज 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के बाद अपने प्रचार को हल्का महसूस कर रहे थे गठबंधन के प्रत्याशी।

कानपुर में अखिलेश और राहुल की संयुक्त जनसभा आज 

 
 
कानपुर। आज 10 मई को कानपुर में चुन्नी गंज स्थित जीआईसी ग्राउंड पर राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो संयुक्त रुप से एक जनसभा को संबोधित करेंगे। उपरोक्त जानकारी देते हुए छावनी क्षेत्र के विधायक मो. हसन रुमी ने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।
 
कानपुर में गठबंधन की अभी तक कोई बड़ी जनसभा नहीं हुई थी जब कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रोड शो कर चुके हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी जनसभाएं कर चुके हैं। कल अखिलेश यादव ने अकबरपुर क्षेत्र में एक जनसभा को सम्बोधित किया था। लेकिन अभी तक राहुल गांधी का कोई कार्यक्रम कानपुर में आयोजित नहीं हुआ। विधायक रुमी के अनुसार यह जनसभा जीआईसी ग्राउंड पर दोपहर एक बजे से शुरू होगी। 
 
जनसभा को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी संयुक्त रुप से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो के बाद कानपुर में गठबंधन अपने आप को हल्का महसूस कर रहा था। लेकिन शायद इसकी शिक़ायत कानपुर के कांग्रेस और सपा के नेताओं ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया।
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel