संजीव-नी।। तेरे मायके जाने के बाद।

संजीव-नी।। तेरे मायके जाने के बाद।

तेरे मायके जाने के बाद।

तेरे मायके जाने के बाद,
पूरा घर एक कोने में
सिमट के रह गया है,
सीढीया ऊपर जाने वाली
ऊपर नहीं जाती,
नीचे आने वाली,
नीचे नहीं आती,
यूं तो बिस्तर डबल बेड का है,
पर सिकुड़कर
एक तरफ ही रह गया,
वह खिड़की के पर्दे
जिनके रंग खुशनुमा
और रंगीले हुआ करते,
आज वो सिमटे हुए
सादे और सफेद रंग के
सपाट दिखाई देते हैं,
खिड़की से कमरों में आती थी,
शीतल बयार,
आज उष्ण हवाएं
अंदर आकर झुलसा देती है
तुम्हारे रहते दीवारों के रंग
खिले खिले होते,
आज उदास और फीके,
और रीते से हैं,
और तो और
रसोइ में बर्तनों की,
आपस मे बतकही बन्द है,
चीनी,चायपत्ती कोनो
में छुप कर,
हाथ आने से
बचते है,
सच तुम्हारे माँ के घर
जाने से,
इतना बड़ा घर एक
छोटे से कोने में सिमटकर रह
गया है।
संजीव ठाकुर,कवि, 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel