बीडीओ व बीएलओ ने चुनाव बहिष्कार का ग्रामीणों से हटवाया पोस्टर बैनर 

....बीकेटी क्षेत्र मे ग्रामीणों ने चुनाव बहिष्कार का लगाया था बैनर पोस्टर

बीडीओ व बीएलओ ने चुनाव बहिष्कार का ग्रामीणों से हटवाया पोस्टर बैनर 

लखनऊ-बक्शी का तालाब
 
 

बक्शी का तालाब की ग्राम पंचायत कठवारा मजरा मल्लाहन  खेड़ा में गांव के बाहर और ग्राम वासियों ने अपने दरवाजे पर चुनाव बहिष्कार का पोस्टर नो वोटिंग का जो की 2 महीने से ग्राम वासियों ने लगाया था

वहां की बी.एल. ओ सुधा सिंह ने ग्राम वासियों से चुनाव बहिष्कार कर रहे लोगों से बात की तो पता चला ग्राम वासियों विधानसभा चुनाव में भी चुनाव बहिष्कार का पहले भी पोस्टर बैनर लगाकर विरोध जाता चुके हैं l

बक्शी का तालाब बीडीओ व बीएलओ ने चुनाव बहिष्कार का ग्रामीणों से हटवाया पोस्टर बैनर

तब बीजेपी के विधायक प्रत्याशी योगेश शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर ग्राम वासियों से बात की थी और उनकी मूलभूत समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया था परंतु लोकसभा चुनाव के 10 साल पूरे हो गए आज तक इस गांव में कोई विकास कार्य नहीं किया गया जिस पर नाराज ग्रामीणों ने यह कदम उठाया ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में ना तो बारात घर है और ना ही शवदाहगृह गरीब ग्रामीण आज भी झोपड़पट्टी में रहने को मजबूर हैं प्रधानमंत्री आवास से अछूटें हैं बरसात के सीजन में गांव में जल भराव की समस्या हो जाती है इन सभी समस्याओं को और जरूरत को पूरा करने का आश्वासन पहले भी प्रशासन और राजनीतिक नेताओं ने दिया था जिस पर आज तक कोई ना निर्णय लिया गया ना ही हमारी कार्यों को पूरा किया गया

बक्शी का तालाब बीडीओ व बीएलओ ने चुनाव बहिष्कार का ग्रामीणों से हटवाया पोस्टर बैनर

बी एल ओ, सुधा सिंह ने प्रशासन को ग्राम वासियों के चल रहे इस विषय की जानकारी दी और उनकी समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने का काम किया जिस पर ग्रामीणों ने उनका आभार जताया वही मौके पर पहुंची खंड विकास अधिकारी पूजा पांडे नायब तहसीलदार आकाश पांडे बी एल ओ, सुधा सिंह व प्राथमिक विद्यालय मल्लाहन खेड़ा अध्यापिका मोहिनी आभा ने ग्राम वासियों की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया,

  तब जाकर ग्राम वासियों ने वोट डालने का निर्णय लिया व गांव में लगे पोस्टर और बैनर को हटाने का काम किया बी एल ओ सुधा सिंह ने स्कूली बच्चों के साथ ग्राम वासियों को वोट डालने का शपथ दिलवाया और लोगों को अपने मत को अपने मनचाहे प्रत्याशी को देने को लेकर बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्राम वासियों को जागरूक किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel