स्नातक एमएलसी चुनाव के तहत बीकापुर ब्लाक मतदान केंद्र 52 प्रतिशत व तारुन ब्लाक 39 प्रतिशत शांति व्यवस्था के साथ  हुआ मतदान

स्नातक एमएलसी चुनाव के तहत बीकापुर ब्लाक मतदान केंद्र 52 प्रतिशत व तारुन ब्लाक 39 प्रतिशत शांति व्यवस्था के साथ  हुआ मतदान

स्वतंत्र प्रभात 


बीकापुर अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के बीकापुर व तारुन ब्लॉक पर स्नातक चुनाव पुलिस की कड़ी निगरानी में शांति पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें बीकापुर ब्लॉक पर कुल मतदाता संख्या 1055 में से 549 मतदाताओं ने अपने वोट डाले वही तारुन ब्लाक परिसर में बने बूथों पर सोमवार को खंड स्नातक चुनाव का मतदान शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ। मतदान के दौरान प्रभारी निरीक्षक तारुन रतन सिंह, थानाध्यक्ष हैदरगंज नागेंद्र सरोज, एडीओ पंचायत उमाशंकर सिंह, एडीओ कोआपरेटिव अमित सिंह, सहित ब्लॉक के कर्मचारी व पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे उपजिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार और क्षेत्राधिकारी बीकापुर संदीप सिंह ने दोनों बूथों का निरीक्षण किया 

मतदान के समय मतदाताओं की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी ब्लॉक गेट पर चेकिंग करते दिखाई दिए। गेट पर उप निरीक्षक राजकुमार यादव सहित पुलिस फोर्स मुस्तैदी से लगे रही। बीकापुर सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला कृृषि अधिकारी रहे।तारुन  सेक्टर मजिस्ट्रेट/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद कनौजिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तारुन ब्लॉक में कुल मत 1525 है । जिनमें बूथ नंबर 57 पर 496 पुरुष और 254 महिला   शामिल है। कुल 750 मतदाता हैं। वही बूथ नंबर 58 पर 485 पुरुष मतदाता तो 290 महिला मतदाता शामिल हैं कुल 775 मतदाता हैं ।

जिनमें 57 नंबर बूथ पर 213 पुरुषों और 89 महिला मतदाताओं ने मतदान किया है कुल 302 मत पड़े हैं।  वही  बूथ नंबर 58 पर 232पुरुष 65 महिला मतदाता कुल 297 मत पड़े । दोनों बूथों पर 599 मतदान हुआ है। जो कुल मत का 39% है । बीकापुर सेक्टर मजिस्ट्रेट जिला कृषि अधिकारी ने बताया यहां स्नातक चुनाव में कुल 1055 मतदाता में से 549 मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel