उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाफल समिति की बैठक सम्पन्न-जे पी सिंह 

उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की परीक्षाफल समिति की बैठक सम्पन्न-जे पी सिंह 

वर्ष 2023 - 24 सत्र की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की सफलतापूर्वक परीक्षा कराकर समयबद्ध रूप से उतर पुस्तकीय परीक्षण उपरांत परिणाम घोषित किए जाने हेतू परिषद कार्यालय लखनऊ मे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समिति की गौष्ठी कार्यसूची के निष्पादनार्थ सम्पन्न हुई। गौष्ठी मे समस्त बिन्दुवार विचार-विमर्श उपरांत परीक्षा फल 15 अप्रैल 2024 से 20 अप्रैल 2024 के मध्य शाशन व चुनाव आयोग की स्वीकृत पश्चात घोषित किए जाने का निर्णय हुआ।
 
परीणाम की शुचिता व गोपनीयता तथा कृपांक पर भी विमर्ष हुआ ।कृपांक की अधिकतम सीमा मे वृद्धि करते हुए 20 अंक तक निर्धारित करने की व्यवस्था स्वीकृत की गई। परीक्षा के समय विषय मे परिवर्तन करने पर विद्यालय पर आर्थिक दण्ड के प्रावधान को लागू किया गया है।जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मे इस वर्ष समस्त विद्यालयों,परीक्षा केन्द्रों तथा परिषद के अधिकारियों व कर्मचारीगणों द्वारा  निर्धारित समयानुसार सम्पूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुगमता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतू समिति ने सर्वसम्मति से आभार व्यक्त कर शुभकामनाए ज्ञापित की।
 
निदेशक धर्मेंद्र देव,सचिव शिवलाल,जितेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष संस्कृतभारतीन्यास ,डा जगदीश प्रसाद शर्मा प्राचार्य ,सी एल चौरसिया,उप निदेशक संस्कृत, लोकेश वर्मा उप निरीक्षक संस्कृत पाठशालाए की उपस्थिति मे परीक्षाफल समिति ने सभी निर्णय सर्वसम्मत से लिए।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel