अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान : सुबह 9 बजे के बाद चार से पांच घंटे की कटौती

अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान : सुबह 9 बजे के बाद चार से पांच घंटे की कटौती

किशनगंज :
 
किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड अन्तर्गत पहाड़कट्टा, रतुआ, सीताझाड़ी, हारोपोखर समेत कई गाँव में भीषण गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल है और रात की नींद हराम है। वहीं अघोषित बिजली कटौती ने लोगों को समस्याओं को और भी बढ़ा दिया है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा है। दो दिन से व्यवस्था चरमरा गई है। शनिवार को सुबह  9 बजे बिजली गई इसके बाद दोपहर  करीब 1 बजे आई। और आज भी अभी बिजली गुल है। 
 
उमस भरी गर्मी और ऊपर से लगातार हो रही बिजली की कटौती ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। शनिवार को सुबह 9 बजे के बाद चार से पांच घंटे की कटौती की जा रही है। बिजली गुल होने के बाद पता नहीं होता है कि बिजली दोबारा कब आएगी। दिन हो या रात बस लोगों को अघोषित बिजली कटौती का ही भय सताता रहता है कि बिजली ना जाने कब गुल हो जाए। बिजली कटौती के कारण लोगों की पूरी दिनचर्या खराब होकर रह जाती है।
 
उमस भरी गर्मी से छोटे बच्चे, महिला और बुजुर्गों को भारी कठनाईयों का सामना करना पड़ता है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की अघोषित कटौती से ग्रामीणों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है। बिजली विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए शेड्यूल के अनुसार भी बिजली उपलब्ध नहीं हो पा रही है जिसके कारण आजकल पड़ रही चिपचिपाती गर्मी और अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की रात की नींद और दिन का चैन छीन लिया हैं। वही छोटे उद्योग व बिजली पर निर्भर दुकानदारों में बिजली निगम के प्रति खासा गुस्सा व्याप्त है। अघोषित बिजली कटौती ने पेयजलापूर्ति को भी बिगाड़ दिया है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel