डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

डी एम व सी एम ओ से शिकायत

डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की मौत

स्वतंत्र प्रभात
बलरामपुर
 
डॉक्टर की लापरवाही से प्रसूता की जान चली गई गैसड़ी कस्बे से संबंधित है पीड़ित परिवार ने सी एम ओ व  जिलाधिकारी  को शपथ पत्र पर शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है प्राप्त समाचार के अनुसार आदर्श नगर पंचायत गैसड़ी कस्बे के मझौली वार्ड नंबर 12 निवासिनी पूनम यादव पत्नी राकेश यादव को प्रसव पीड़ा होने पर वीते 18 मार्च को गांव की आशा वहू सुमन देवी को मिल सका के साथ में अवगत कराया आशा बहू ने पीड़ित परिवार को सरकारी अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट ग्लोबल हॉस्पिटल जो गैसडी नगर में स्थित है l
 
डी एम व सी एम ओ से शिकायत
 
वही पर लेकर चली गई पूछने पर पूनम के सास को आशा बहू ने बताया कि सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा नही है और ना ही अच्छे डॉटर है पर गलोबल अस्पताल में अच्छी सुविधा मिल जाएगी गलोबल अस्पताल में समान प्रसव को लेकर ₹17000 पर  प्रसव कराना तय  हो गया प्रसूता को कमरे में ले गए और काफी देर तक दरवाजा ना खुलने पर पर प्रसूता की सास ने दरवाजा पीटना शुरु कर दिया तब पल्ला खोलकर डॉक्टर ने बताया कि अभी कोई अंदर नहीं आएगा लगभग 2 घंटे बाद डॉक्टर ने बताया कि बच्चा पैदा हुआ है परंतु प्रसूता की हालत गम्भीर है इसे बाहर ले जाना पड़ेगा परन्तु जब प्रसूता की सास ने देखा तो प्रसूता खून से लतपथ थी और उसके प्राण पखेरु उड़ चुके थे
डी एम व सी एम ओ से शिकायत
 
आश्चर्य तथ्य यह है की प्रसूता के मरने के बाद भी अस्पताल स्टाफ उसे मृतक मानने को तैयार नहीं हो रहा था बाद में परिजनों से घर ले जाकर अंत संस्कार कर दिया हालाकि बच्चा स्वस्थ है इस संबंध में मृतका  के पति राकेश यादव ने सपथ पत्र देकर जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायत भेजकर प्रकरण की जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की मांग की है और तलब हो की बी यू  एम एस डाक्टर जहांगीर आलम समान्य प्रसव व अपरेशन इत्यादि नही कर सकते है इसके अलावा डाक्टर का दावा कि 4अप्रैल तक अस्पताल रजिस्टर्ड है जबकि सी एच सी अधिक्षक गैसड़ी सुनील कुमार ने कहा कि अस्पताल के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नहीं है l
 
 
इस संबंध में ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ जहांगीर आलम ने बताया कि हमने समान्य प्रसव कराया था परंतु प्रसूता की सास ने फ्रिज का पानी पिला दिया इसलिए उसकी मौत हो गयी इसके अतिरिक्त अस्पताल में खानपान के संबंध में पूरी जिम्मेदारी अस्पताल प्रशासन की है तब कहां से फ्रिज का पानी आया यह एक जांच का विषय है जो कि किसी निष्पक्ष एजेंसी द्वारा जांच कराई जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी अलग हो सकता है जब संबंध में हमारे संवाददाता ने अपर सी एम ओ संतोष सिंह ने कहा कि जांचकर कार्यवाही करेंगेअब देखना यह  कि पीड़िता  को न्याय मिल पाएगा या और भी इसी तरह प्रसूता महिलाएं ऐसे ही जान गवांती  रहेंगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel