एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आरंभ पांच सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आरंभ पांच सौ छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

अलीगढ़,। एएमयू एथेलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित 96वां अंतर हाल एवं अंतर स्कूल की दो दिवसीय एथलेटिकस प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन एएमयू एथलेटिक्स ग्राउंड पर हुआ। अलग-अलग खेल परिधान में अपने-अपने आवासीय हालों एवं स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने अपने झंडे के साथ मार्च पास्ट किया। मार्च पास्ट की सलामी फिजिकल एजुकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर तारिक मुर्तजा एवं सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी ने संयुक्त रूप से ली। मार्च पास्ट प्रतियोगिता में एमएम हाल विजेता, एसटीएस स्कूल उप- विजेता एवं तृतीय स्थान एएमयू ऐबीके स्कूल गर्ल्स रहा ।

एएमयू गेम्स कमेटी के एथलेटिक्स क्लब द्वारा आयोजित वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं में युवा खिलाड़ियों का अति लोकप्रिय खेलों में एक एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में लगभग 500 से अधिक बालक एवं बालिकाएं अलग-अलग खेल स्पर्धाओं में प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन कार्यक्रम में सबसे आकर्षण का केंद्र अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स क्लब के पूर्व कप्तानों के मशाल रेस का रहा। उद्घाटन की जलती मशाल को एएमयू एथलेटिक्स क्लब के अध्यक्ष प्रोफेसर जमीरउल्लाह खान ने सचिव गेम्स कमेटी प्रोफेसर सय्यद अमजद अली रिजवी को सौपा। प्रोफेसर रिजवी ने 1975 के वरिष्ठ एथलेटिक्स कैप्टन अब्दुल हमीद खान को दिया।

इस प्रकार एक दूसरे कप्तानों के हाथों से होती हुई मशाल, पूर्व कैप्टन एहसान, अली अब्बास, तौफीक अहमद, डॉक्टर एहसान अहमद, हामिद अली सीनियर एथलीट, हीरा सिंह द्वारा एथलेटिक्स कप्तान एवं आयोजन सचिव मोहम्मद अंसार को दी गई। कप्तान अंसार द्वारा ट्रैक पर लंबी दौड़ लगाते हुए एथलेटिकस क्लब पर स्थापित मुख्य मशाल को जलाया। मशाल जलते ही तालियों की गड़गड़ाहट के साथ हवा में गुब्बारे एवं पटाखों के बीच मुख्य अतिथि प्रोफेसर तारिक मुर्तजा ने 96वां इंटर हॉल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel