प्राथमिक विद्यालय मोकमपुर में बुधवार को बाल संसद का हुआ चुनाव 

प्राथमिक विद्यालय मोकमपुर में बुधवार को बाल संसद का हुआ चुनाव 

संवाददाता आमिर खान की रिपोर्ट

जरवा/बलरामपुर

शिक्षा क्षेत्र गैंसड़ी के प्राथमिक विद्यालय मोकमपुर में बुधवार को बाल संसद का चुनाव हुआ। इसमें कक्षा चार के छात्र शुभम को प्रधानमंत्री और कुणाल को उप प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी दी गई ।बाल संसद के गठन के लिए बच्चों ने प्रचार प्रसार करते हुए चुनावी माहौल तैयार किया। नामांकन प्रक्रिया होने के बाद मतदान कराया गया। बच्चों को ही पुलिसकर्मी ,पीठासीन अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि की जिम्मेदारी दी गई। प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद परिणाम की घोषणा की गई ।शुभम (प्रधानमंत्री) , कुणाल (उप प्रधानमंत्री) ,अनुष्का (शिक्षा मंत्रालय ),रागनी (नल एवं पर्यावरण मंत्रालय ),महिमा (स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्रालय), मोहिनी (व्यवस्था एवं खोया पाया मंत्रालय) ,संचित (गृह मंत्रालय मध्यान भोजन मंत्रालय), रितेश( खेल मंत्रालय) ,अमित (पुस्तकालय एवं विज्ञान मंत्रालय) आयुष (अध्यक्ष) ,और सृष्टि (उपाध्यक्ष) चुने गए ।आयोजन में एआरपी आलोक कुमार सिंह, सहायक अध्यापक प्रभात कुमार श्रीवास्तव , शिक्षामित्र लक्ष्मी देवी एवं मोहम्मद सागीर ने सक्रिय भूमिका निभाई।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel