20 दिन बाद है मतदान बूथ पर नहीं है ध्यान, जिलाधिकारी के आदेश की हो रही खानापूर्ति

20 दिन बाद है मतदान बूथ पर नहीं है ध्यान, जिलाधिकारी के आदेश की हो रही खानापूर्ति

जरवा/बलरामपुर

संवाददाता दिव्य त्रिपाठी की रिपोर्ट

शिक्षा क्षेत्र गैंसड़ी के प्राथमिक विद्यालय पिपरा दुर्गा नगर में लगभग 1 किलोमीटर तक कच्चा मार्ग होने से प्रत्येक लोकसभा और विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मियों को मत पेटी कंधे पर रखकर बूथ संख्या 35 पर पदयात्रा करते हुए जाना पड़ता है। हल्की सी बरसात में चलना मुश्किल हो जाता है। जहां बिजली की भी व्यवस्था न होने से मतदान जैसे तैसे करवाया जाता है।IMG-20240507-WA0013

पक्के रास्ते का अभाव होने से प्रत्येक चुनाव में मतदान प्रभावित होता है।

ग्राम प्रधान नीरज कुमार मिश्रा ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के द्वारा एक सप्ताह पहले बूथ का निरीक्षण कर रास्ते को बनवाने और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कहा गया था जिस पर रास्ते पर मिट्टी पठान करवा के रास्ते को समतल कराया जा चुका है। इंटरलॉकिंग करवाने तक का बजट न होने के कारण कार्य रुका हुआ है।IMG-20240507-WA0010

प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष मिश्रा ने बताया कि बिजली के लिए विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया था जिस पर के द्वारा भूत का निरीक्षण किया गया है और बिजली में लगने वाले खर्च का भुगतान भी विभाग द्वारा किया जा चुका है। लेकिन अभी तक संभव और तार विद्यालय तक नहीं पहुंचा।IMG-20240507-WA0009

सोलर पैनल भी विद्यालय में लगने के लिए आया था लेकिन उससे भी बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही। वह भी बंद पड़ा है।

नेट संस्था गोंडा के ठेकेदार सोनू दुबे ने बताया कि संबंधित कर्मचारी रितेश को भेज कर व्यवस्था दुरुस्त कराया जाएगा।IMG-20240507-WA0011

खंड विकास अधिकारी अवनेंद्र पांडे ने बताया कि चुनाव से पहले तक व्यवस्थाएं दुरुस्त करवा दी जाएगी।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती? सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से पूछा कि कुल पड़े वोटों की जानकारी 48 घंटे के भीतर वेबसाइट पर क्यों नहीं डाली जा सकती?
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को चुनाव आयोग को उस याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिये एक सप्ताह का समय...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel