कुशीनगर : छात्र–छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान करने के लिए किया प्रेरित 

पडरौना में मतदाता जागरूकता रैली कार्यक्रम का हुआ आयोजन

कुशीनगर : छात्र–छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक कर मतदान करने के लिए किया प्रेरित 

कुशीनगर।  लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद कुशीनगर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत एक वृहद जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज पडरौना नगर के बावली चौक से सुभाष चौक तक किया गया। 
 कार्यक्रम के आरंभ में जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में एवं नोडल स्वीप अधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदीकी उपस्थिति में संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखी पंक्तियों को गुब्बारे के साथ आसमान में विमुक्त किया गया । इसके पश्चात परिवहन निगम की बसों, ई रिक्शा एवं नगर पालिका के समस्त वाहनों  पर जिलाधिकारी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा 1 जून को मतदान करने के दृष्टिगत मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाया गया। इसके पश्चात जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी सहित समस्त अधिकारी, कर्मचारी तथा कॉलेज/ स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा रैली के साथ पथ संचलन करते हुए पहले मतदान, फिर जलपान तथा 1 जून को करें मतदान बढ़ाएं, कुशीनगर की शान तथा अन्य स्लोगन के साथ-साथ जन जागरूकता का संदेश देते हुए सुभाष चौक तक आए। रास्ते में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा भी जागरूकता संदेश लिखी तख्तियों के साथ प्रतिभाग किया गया। छात्र छात्राओं सहित अधिकारियों द्वारा रैली में मतदाता गणों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी किया गया।
सुभाष चौक पर हनुमान इंटर कॉलेज की छात्राओ द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के अंत में 1 जून को वोट देने के लिए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक के साथ साथ सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में हनुमान इंटर कालेज और उदित नारायण इंटर कालेज के स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट अपने बैंड के साथ उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में नगर के समस्त महाविद्यालय एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाला गया। यह रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए सुभाष चौक पर संपन्न हुई।
रैली सह कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश सिंह, उप जिलाधिकारी सदर व्यास नारायण उमराव, तहसीलदार पडरौना सुमित सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहम्मद अजीम, खंड विकास अधिकारी पडरौना सुशील अग्रहरी, खंड विकास अधिकारी विशुनपुरा सुशील सिंह, जिला सचिव स्काउट गाइड एवम प्रधानाचार्य हनुमान इंटर कालेज शैलेंद्र दत्त शुक्ला, जिला व्यायाम शिक्षक अनिल मिश्र, जिला स्काउट मास्टर नीरज बंका, प्रधानाचार्य उदित नारायण इंटर कालेज अरविंद सिंह, राजीव यादव, अजय सिंह, मृगेंद्र राव, विशाल राव आदि उपस्थित रहे।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel