कार्यकारिणी की बैठक में स्काउटिंग के विस्तार पर जोर

कार्यकारिणी की बैठक में स्काउटिंग के विस्तार पर जोर

बस्ती । भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती की कार्यकारिणी की बैठक जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स स्काउट डॉ हरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में स्काउट भवन सभागार में सम्पन्न हुई | बैठक का संचालन जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने किया, इससे पूर्व जिला वित्त समिति, जिला कार्यक्रम समिति, जिला प्रशिक्षण समिति की बैठक हुई, सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर राकेश कुमार सैनी ने आगामी सत्र में सीबीएसई विद्यालयों में पंजीकरण, बीएड, डीएल एड प्रशिक्षण में तेजी लाने की अपील की |
 
जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने शीतलाखेत में होने वाले सभी प्रशिक्षण कार्यक्रर्मो में बढ़ चढ़ के सहभागिता निभाने की सभी आगन्तुक प्रधानाचार्य गण से अपील किया | जिला आयुक्त एडल्ट रिसोर्स गाइड डॉ सुरभि सिंह, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, जिला गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, विद्याधर वर्मा जिला कोषाध्यक्ष, माया देवी सहायक गाइड कमिश्नर, मुस्लिमा खातून मुख्यालय गाइड कमिश्नर, सत्या पाण्डेय जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सहायक लीडर ट्रेनर भूपेश कुमार सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, प्रताप शंकर पांडेय जिला संगठन कमिश्नर स्काउट, संगीता प्रजापति जिला संगठन कमिश्नर गाइड, मीरा श्रीवास्तव सहायक गाइड कमिश्नर, राजेश कुमार आर्य सदस्य वित्त समिति, सहायक लीडर ट्रेनर अमर चंद्र वर्मा सदस्य बैज कमेटी, घनश्याम सिंह वित्त समिति सदस्य, प्रभाकर मिश्रा वित्त समिति सदस्य, आशीष श्रीवास्तव आमंत्रित सदस्य, ट्रेनिग काउंसलर आदर्श मिश्रा, विजय, प्रमोद अनंत, पंकज, मंगलेश आदि लोग मौजूद रहे।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'। सुप्रीम कोर्ट ने दी गौतम नवलखा को जमानत- '4 साल में भी आरोप तय नहीं'।
स्वंतत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में मानवाधिकार कार्यकर्ता गौतम नवलखा को जमानत दे...

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel