महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जनता  इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी अविनाश पांडेय

महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ जनता  इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी अविनाश पांडेय

मीरजापुर। रविवार को  द सिटी लान बरियाघाट  समन्वय बैठक में  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश के प्रभारी अविनाश पांडे ने इंडिया गठबंधन  समन्वय बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव देश के सँविधान जनता का अधिकार वंचितो का आरक्षण और बच्चों का भविष्य बचाने का चुनाव है श्री पांडे ने कहा कि बेरोजगारी एवं महंगाई के खिलाफ जनता इंडिया गठबंधन की सरकार बनाएगी  केंद्र की बीजेपी सरकार ने किसानों के खिलाफ काला कानून लाई थी उस के खिलाफ  कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व मे उस काला कानून का विरोध किया गया था  बीजेपी की सरकार ने  उस काला कानून को वापस  लेना पड़ा श्री पांडे ने कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही अग्निपथ योजना को  हम  तुरंत रद कर पुरानी स्थायी  भर्ती प्रक्रिया फिर से लागू कराएंगे  श्री अविनाश पांडे ने कहा 79 मिर्जापुर लोकसभा के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजेंद्र  एस बिंद को चुनाव जिताने के लिए सभी को एक जुट होकर  इंडिया गठबंधन को मजबूत करें।
 
श्री पांडे ने  कहा कि अब भाजपा सरकार की  उल्टी गिनती शुरू हो गई है  बीजीपी ने जनता को सिर्फ जुमला ही  दिया है 
श्री पांडे ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी एवं उद्योग धंधे  चौपट होगये हैं   अब  जनता इंडिया गठबंधन के  तरफ देख रहा  है
 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है जनता से  झूठ बोलकर गुमराह किया है बैठक का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ शिवकुमार सिंह पटेल ने किया अध्यक्षता शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने किया।
 
बैठक में उपस्थित उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  उपाध्यक्ष एवं मिर्जापुर प्रभारी मनीष मिश्रा, पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी जोन  मीडिया कोऑर्डिनेटर प्रवक्ता संजीव कुमार सिंह, कांग्रेस प्रशिक्षण विजय रावत, मिर्जापुर लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र एस बिंद,  उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मिर्जापुर के प्रभारी बृजेन्द्र  मिश्रा, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव शंकर यादव, मिर्जापुर लोकसभा के कोऑर्डिनेटर अब्दुल माबूद खान, समाजवादी पार्टी के नेता मुन्नी यादव, सतीश मिश्रा, जिला जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, वरिष्ठ अधिवक्ता राम सिंह, मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद (छोटे खान), गुलाबचंद्र पांडे, चुनमुन शुक्ला, सोनावर खान, जिला पंचायत सदस्य कृष्ण गोपाल चौधरी, समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट। राज्य उचित प्रक्रिया के बिना संपत्ति का अधिग्रहण नहीं कर सकता ।संपत्ति का अधिकार एक संवैधानिक अधिकार है। -सुप्रीम कोर्ट।
        स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो।     सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को निजी संपत्ति को "सार्वजनिक उद्देश्य" के लिए राज्य के मनमाने अधिग्रहण

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel