आत्महत्या के उद्देश्य से गंगा लगाई छलांग पीएसी के जवानों ने बचाई जान

डॉ राजीव नारायण मिश्र, आई पीएस द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज सामने घाट वाराणसी  पर 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी की बाढ़ राहत दल (बी दल ) के मु0आ0-रविन्द्र कुमार कुंवर आ0-रोहित कुमार यादव आ0-आदर्श मिश्रा आ0-योगेंद्र यादव व आ0-संतोष यादव राजकीय सम्पत्ति की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात थे | सुुबह ड्यूटी के दौरान अचानक, आत्महत्या के उद्देश्य से एक महिला  निवासी ग्राम-  कटेसर, जनपद- चंदौली ने गंगा नदी में छलाँग लगा दी । पीएसी के उक्त जवानों द्वारा असमान्य स्थिति को भांपते

हुए, नज़र पड़ते ही तत्काल अपनी जान की परवाह किये बिना, नदी मे कूद कर उक्त महिला को बचा लिया गया तथा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत हॉस्पिटल के लिए रवाना कर दिया गया तथा फोन पर परिजनों को सूचना दी गई। पीएसी के जांबाज जल नायकों द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की  वहां मौजूद लोगों एवं महिला के परिजनों द्वारा अत्यंत प्रशंसा करते हुवे धन्यवाद ज्ञापित किया गया | सेनानायक, 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी, डॉ राजीव नारायण मिश्र, आईपीएस* द्वारा उक्त जवानों के इस साहसिक कार्य की सराहना करते हुए पुरस्कृत किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat