अवैध गांजा की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

राकेश कुमार शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा निवासी गोकुला ब्राहिनपुर थाना कुमारगंज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया 


स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या तहसील अंतर्गत आने वाले तीनों थाना क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर अवैध गांजे का कारोबार बहुत तेजी से फल फूल रहा है। गांजे के नशे की लत में महा विद्यालयों में पठन-पाठन करने वाले युवा छात्र भी आ जा रहे हैं जिनका भविष्य अंधकार की ओर जा रहा है।  उप पुलिस अधीक्षक मिल्कीपुर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने अवैध गांजा के कारोबार रोकने के लिए तीनों थाने की पुलिस को निर्देशित किया कि किसी भी हाल में क्षेत्र में अवैध गांजा नहीं दिखना चाहिए, इसके लिए चाहे जो कड़े कदम उठाने हो उठाइए।डीएसपी की फटकार के बाद इनायत नगर कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों को अवैध गांजे के साथ पकड़ कर कोतवाली ले आई जहां पर पुलिसिया पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गांजा बिक्री करने की बात कबूल की। इनायत नगर पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों लोगों की जानकारियां मुखबिर द्वारा मिल रही थी लेकिन जब मौके पर पुलिस टीम पहुंचती थी तो वहां से गायब हो जा रहे थे।मुखबिर ने पुलिस चौकी शाहगंज को सूचना दिया कि नारायण इंटर कॉलेज के पास

गांजा बिक्री करने वाला युवक खड़ा होकर किसी से बात कर रहा है जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी जय किशोर अवस्थी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आरोपी को पकड़ लिया पुलिस की तलाश में आरोपी हरिश्चंद्र चौहान के पास 500 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। वहीं दूसरी ओर पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज प्रभारी रजनीश पांडे ने पलिया लोहानी गांव के पास से राजेश कुमार 700 ग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर थाने ले आई जहां पर संबंधित धाराओं के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए हरिश्चंद्र चौहान पुत्र गिरऊ प्रसाद चौहान निवासी चांदीपुर नगहरा कोतवाली इनायत नगर  

About The Author: Swatantra Prabhat