सडक पर अनियंत्रित होकर गिट्टी लदा ट्रक पलटा,बाल बाल बचे चालक और खलासी

मेजा रोड कोहडार मार्ग बाढ़ की वजह से डूब जाने के करण इस मार्ग पर लगातार वाहनों का आवागमन बढ गया है  दिन-रात सैकड़ों वाहन व प्लाटों से निकलने वाले ट्रकों का आवागमन हो रहा है 


स्वतंत्र प्रभात

मेजा प्रयागराज  के खौर गांव में बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर गिट्टी लदी हुई ट्रक पलट गया। जिससे बड़े वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है। पूजा से गनीमत रही कि कोई राहगीरों का आना जाना नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था हालांकि ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार मेजा रोड कोहडार मार्ग बरसैता के समीप टोंक नदी की बाढ़ की वजह से डूब गया है।जिससे भटौती क्रेशर प्लांट से निकलने वाली सैकडो ट्रके मेजा के हनुमानगढ़ चौराहे से

खौर गांव होते हुए मेजा रोड निकल रही है। वहीं सोमवार की रात भटौती की तरफ से मेजा रोड जा रही तेज रफ्तार गिट्टी लता अठारह चक्का ट्रक मेजा के खौर गांव के मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया देखा जाए तो मेजा रोड कोहडार मार्ग बाढ़ की वजह से डूब जाने के करण इस मार्ग पर लगातार वाहनों का आवागमन बढ गया है। दिन-रात सैकड़ों वाहन व प्लाटों से निकलने वाले ट्रकों का आवागमन हो रहा है। 

About The Author: Swatantra Prabhat