ईंट ब्यवसायी ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

ईंट ब्यवसायी ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार की हत्या का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार


स्वतंत्र प्रभात-

माण्डा प्रयागराज।
माण्डा थाना क्षेत्र गिरधरपुर तिराहा से हाटा की ओर जाने वाले मार्ग पर 30 जून  को लगभग नौ बजे रात ईंट ब्यवसायी ट्रैक्टर चालक अनिल तिवारी निवासी भौसरा नरोत्तम की चाकू से वारकर लूट तथा इलाज के दौरान हुई मौत घटना का माण्डा पुलिस ने खुलासा करते हुए आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जब कि एक आरोपी भागने में सफल रहा वही फरार आरोपी की तलाश पुलिस द्वारा जारी है।माण्डा थानाक्षेत्र गिरधरपुर में बीते 30 जून को ईंट व्यवसायी ट्रैक्टर चालक अनिल कुमार तिवारी पुत्र कृपाशंकर की चाकू से निर्मम तरीके से वारकर लूट की गई थी।जिनकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी।इस घटनाक्रम से क्षेत्र में ब्यवसाइयो के साथ साथ क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।घटना सूचना पर मोके की आईजी प्रयागराज रेंज डॉ0 राकेश सिंह व एसएसपी प्रयागराज समेत आला अफसरों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे हेतु कड़े निर्देश दिए गये थे घटना यमुनापार क्षेत्र की वजह एवं पुलिस की साख को लेकर पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित ने स्वयं मामले की मॉनिटरिंग करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी मेजा अमिता सिंह के नेतृत्व में माण्डा पुलिस व एसओजी यमुनापार टीमों को लगाये।

पुलिस के अनुशार वादी राकेश कुमार पुत्र कृपाशंकर तिवारी द्वारा दी गयी तहरीर सूचना में माण्डा प्रभारी अरुण कुमार ने थाने में 183/2022 धारा302 394 दर्ज कर विवेचना आगे बढ़ाते हुए घटना मौके वारदात बयापर उन्होंने अपने मुखबिर तंत्र को विकशित करते हुए प्रकाश में आरोपियों की तलाश में लगे आज  शनिवार के दिन प्रभारी निरीक्षक माण्डा अरुण कुमार निरीक्षक सुभाष सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक राम केवल यादव मय टीम व एसओजी प्रभारी दरोगा रणजीत सिंह के टीम के साथ क्षेत्र में अपराधियों की तलाश में लगे थे तभी पाली बार्डर के मुख्य मार्ग क्षेत्र में अनिल कुमार के हत्या के करने वाले शातिर लुटेरो की होने की सूचना मिली जिसके बाद प्रभारी निरिक्षक माण्डा दलबल के साथ पाली बार्डर के मुख्य मार्ग से घेराबंदी कर घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ समेत तीन लोगों को पकड़ लिया जब कि एक साथी आशीष बिन्द बघेड़ा भागने में सफल रहा।गिरफ्तार सभी बदमाशों को पुलिस ने थाने ले आयी

जहा सघन पूछताछ में उनकी पहचान सचिन कुमार पुत्र मन्नू भारतीया निवासी चकिया जिगना, गुलाब बिन्द पुत्र शेषमणि निवासी बघेड़ा जिगना,ताराचन्द बिन्द पुत्र देवी शंकर बिन्द निवासी बघेड़ा खुर्द मिसिरपट्टी थाना जिगना जिला मिर्जापुर के रूप में हुई।पूछने पर उन्होंने अपराध को स्वीकार करते हुए सचिन ने बताया कि मै अपने साथीयो के साथ 30 जून को गिरधरपुर पेट्रोल पम्प पर तेल लेने के बाद हाटा की ओर जा रहा था तभी चालक अनिल कुमार मय ट्रैक्टर जाते हुए दिखाई दिया जिसके बाद हम सभी लूटने के उद्देश्य से उसका पीछाकर एकांत में रोका उसके पास मौजूद 13500 रुपये से छीनने का प्रयास किया तो वह विरोध करने लगा जिसपर गुलशन ने चाकू से वार कर दिया जब वह घायल हो गए तो हम रुपये लेकर वहा से फरार हो गये।पुलिस ने उसके निशान देहि पर हत्या में प्रयुक्त बाइक एक चाकू कब्जे से2450 रुपये 03 अदत मोबाइल आदि बरामद करते हुए गिरफ्तार  अपराधियो के एसएसपी प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय व एसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित केसामने पेश कर जेल भेज दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat