विद्युत उप केंद्र पर दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन,बिजली सप्लाई की उठाई मांग ।

विद्युत उप केंद्र पर दो दर्जन गांव के ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन,बिजली सप्लाई की उठाई मांग ।


शाहजहांपुर। 

जनपद की तहसील जलालाबाद क्षेत्र के गांव धियारिया, अफातियापुर, पलरई , लैहरावर मछिरियाई ,कुरेबंडा  सहित तमाम गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र 12 पत्थर जलालाबाद पहुंचे,, बिजली घर पर ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर एसडीओ जलालाबाद को प्रार्थना पत्र देकर नियमित बिजली सप्लाई की मांग उठाई ।इस संबंध में गांव पलरई के ग्राम प्रधान शाहरूख खान ने बताया कि उनके क्षेत्र की लाइन बहुत जर्जर है। अक्सर बिजली के तार टूट जाते हैं और बिजली सप्लाई बाधित रहती है। 4 दिन से गांव में बिजली नहीं मिल रही है। जिससे गांव के लोग परेशान हैं ।वहीं खेतों को बिजली न मिलने से धान की फसल सूख रही है। लहरा वर के ग्राम प्रधान भैया लाल ने बताया कि उनके गांव में भी 4 दिन से बिजली की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। 

बिजली अधिकारियों को फोन करते हैं तो फोन नहीं उठाते हैं। लाइनमैन कोई जवाब नहीं देते हैं,और बहीसंबंधित गांव के किसानों ने बिजली विभाग की लापरवाही का आरोप लगाते हुए बिजली सप्लाई की मांग की और उन्होंने कहा यदि बिजली की सप्लाई नहीं मिली तो उनकी धान की फसल सूख जाएगी ।क्षेत्र में बरसात भी कम हुई है, धरना प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से नरवीर, ,पप्पू ,राजेश, शारुन खान, भैयालाल, राम चरण,सुखविंदर सिंह ,बलवंत सिंह ,भैयालाल, राजेश,, सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे,निर्मित पप्पू ,राजेश, साजिद खान ,सुखबीर सिंह, बलविंदर सिंह भैयालाल ,राकेश, रामचरण , बलवीर सिंह, जय वीर सिंह आदि ग्रामीण मौजूद रहे।वहीं बिजली विभाग के एसडीओ महेंद्र कुमार ने बताया कि लाइन काफी पुरानी है। लोड बढ़ जाने के कारण लाइन अक्सर फाल्ट होती रहती है। जिससे नियमित बिजली सप्लाई नहीं मिल पा रही है। शीघ्र ही नई लाइन बिछाए जाने का कार्य किया जाएगा और इसके लिए एक नया बिजलीघर भी स्थापित किया जाएगा। तभी समस्या का स्थाई समाधान हो सकेगा।
 

About The Author: Swatantra Prabhat