स्कूटी सहित आल्टो कार एव हाफड़ाला में आमने सामने हुई टक्कर में दो बच्चियों सहित सात लोग घायल

स्कूटी सहित आल्टो कार एव हाफड़ाला में आमने सामने हुई टक्कर में दो बच्चियों सहित सात लोग घायल


 


मसौली बाराबंकी। 

गोण्डा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित भूलभूलिया गांव के निकट स्कूटी सहित आल्टो कार एव हाफड़ाला में आमने सामने हुई टक्कर में दो बच्चियों सहित सात लोग घायल हो गये जिन्हें सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जिसमे एक महिला की हालात गम्भीर है।

       बुधवार को कैसरगंज से बाराबंकी की जा रहा हाफड़ाला नम्बर यूपी 32 एलएम 5267 की टक्कर बाराबंकी से बहराईच जा रही आल्टो कार नम्बर यूपी 32 बीके 5210 की भूलभूलिया के निकट आमने सामने टक्कर हो गई इसी बीच पीछे से आ रही स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से टकरा गयी 

जिसमे हाफड़ाला चालक अमनजीत सिंह पुत्र बसन्त सिंह सहित आल्टो में सवार भाई बहन रवि त्रिपाठी एव रश्मि त्रिपाठी, स्कूटी सवार दम्पति मो0 शरीफ पुत्र जलील, पत्नी सलीमन व 6 वर्षीय पुत्री सना व ढाई वर्षीय शमैया घायल हो गयी है। 

सूचना पर पहुंची मसौली पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से लाकर सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दुर्घटना में रश्मि की हालात गम्भीर बतायी जा रही है। पुलिस ने तीनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat