ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के अवर अभियंता की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से रेलवे के अवर अभियंता की मौत


स्वतंत्र प्रभात-

बस्ती। बस्ती जिले में गोविंदनगर व टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच कुआनो नदी के गटरा पुल के पास बृहस्पतिवार दोपहर बाद रेलवे अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई का काम चल रहा था। अभियंत्रण विभाग के अवरअभियंता 40 वर्षीय गौरी शंकर ड्यूटी पर थे। वह गटरा पुल पर खड़े हो कर रेलवे ट्रैक के बगल उगे पेड़ की टहनियों को रेल कर्मी से कटवा रहे थे। उसी समय गोरखपुर से गोंडा की तरफ जा रही ट्रेन आ गयी। ट्रेन की

चपेट में आकर गौरी शंकर नदी में गिर गए। नदी में उनका सिर पत्थर से टकरा गया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रेल कर्मी दीपक, रामनन्द व कंप्रेशर चालक मेकरानी ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर सीनियर सेक्सन इंजीनियर हीरामन प्रसाद ,वाल्टरगंज व गौर थाने की पुलिस पहुंच गई। 

About The Author: Swatantra Prabhat